Sagar News: किसान ने थाना परिसर में खुद को लगाई आग, कीटनाशक दवा से फसल हुई थी नष्ट
Sagar News: खेत मे कीटनाशक दवा डालने से फसल हुआ था बर्बाद, दुकानदार पर कार्यवाई चाहता था किसान.
Sagar News: मध्य प्रदेश (Madhaya Pradesh) के सागर जिले में एक किसान ने थाना परिसर में मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली. मौके पर परिजन व पुलिस ने आग बुझाई और किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. किसान ने अपने खेत में कीट नाशक दवा डाल दिया था. जिससे सोयाबीन की पूरी फसल बर्बाद हो गई. नाखुश किसान ने घटिया कीटनाशक के आरोप में दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस से गुहार लगाई थी. कार्रवाई नहीं होने पर यह कदम उठाया गया. पुलिस कीटनाशक और थाने की भूमिका की जांच कर रही है. इस घटना से पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
सागर जिले के बंडा थाना परिसर में मंगलवार सुबह किसान शीतल रजक ने केरोसिन छिड़क कर खुद को आग लगा ली. सौभाग्य से, उनकी पत्नी और परिवार ने उनका पीछा किया, उन्होंने और पुलिस कर्मियों ने कंबल और पानी डालकर आग पर काबू पा लिया. उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. किसान करीब 50 फीसदी झुलस गया है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
यह है मामला
चैका गांव के किसान शीतल रजक ने बांदा के शंकर बीज बंदर से कीटनाशक लिया था. जब उसने खेत में कीटनाशक डाला तो पूरी सोयाबीन तक खरपतवार जल गई. उन्होंने करीब दस एकड़ में सोयाबीन की फसल बोई थी. फसल बोन में काफी खर्च आया था. कीटनाशक के छिड़काव से उसके खेत की पूरी फसल नष्ट हो गई. उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से भी की लेकिन दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. किसान शीतल रजक ने कल सोमवार को बंडा थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने आवेदन पर जांच शुरू कर दी है. आज मंगलवार की सुबह एक परेशान किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया.
आग लगाने से पहले थाने में शिकायत करने पहुंचे
किसान शीतल रजक सोमवार को पत्नी निशा के साथ बंडा थाने पहुंचे थे और कीटनाशक खरीदा था. शीतल ने कहा कि किवंतल के सोयाबीन के बीज हमने 18 हजार रुपये में खरीदे. हम चाहते हैं कि दुकानदार पर कार्रवाई की जाए. घटिया किस्म के कीटनाशक बेचे जा रहे हैं. किसान शीतल रजक की पत्नी निशा रजक ने बताया कि फसल खराब होने से उसका पति काफी परेशान था. आज सुबह वह थाने में यह कहकर निकला कि वह आत्महत्या करेंगे. हम पीछे भागे. तब तक उन्होंने खुद को आग लगाई. सभी के सहयोग से इसे बुझाने में सफल रहे.
कीटनाशक और थाना की भूमिका की जांच जारी : ASP विक्रम सिंह
इस घटना से सरकारी मिशनरी नाराज है. इस मामले में ASP विक्रम सिंह ने बताया कि किसान शीतल रजक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. उन्होंने अमानक कीटनाशक की शिकायत की थी. कृषि विभाग द्वारा कीटनाशक की जांच की जा रही है, जो भी रिपोर्ट आएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस मामले की कार्यवाई में बंडा थाने की लापरवाही के सवाल पर विक्रम सिंह का कहना है कि बांदा थाने ने जिस तरह से मामले को लिया है, उसकी SDOP से जांच कराने का निर्देश दिया गया है. जो भी सामने आएगा, कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल किसान की हालत ठीक है.
यह भी पढ़ेंः