जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग किसान की सिर काट कर हत्या कर दी गई है. ये घटना शहर की सीमा से लगे परासिया गांव की है. बुजुर्ग की हत्या से गांव में दहशत और गुस्से का माहौल है. वहीं पुलिस अपराधी की तलाश में जुट गई है.


60 साल के किसान की गला काट कर निर्मम हत्या की गई
तिलवारा थाना पुलिस के मुताबिक दोपहर में परासिया हार गांव में 60 साल के गया प्रसाद कुशराम के शव पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस के मुताबिक जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत ग्राम परासिया में अज्ञात हत्यारे ने 60 साल के एक वृद्ध किसान की गला काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी.आरोपी मृतक की गर्दन को धड़ से अलग कर अपने साथ ले गया.


पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी


मृतक गया प्रसाद कुशराम के भतीजे 21 वर्षीय अमर मरावी ने पुलिस को बताया कि उसके मामा रात में फसल की रखवाली के लिए खेत में ही सोते थे.बीती रात भी मामा रोज की तरह खेत में सोने गये थे.अगली सुबह गांव वालों ने खेत पर गया प्रसाद की सिर कटी लाश देखी तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस हत्यारे के साथ ही मृत किसान के सिर की भी तलाश कर रही है.



ये भी पढ़ें


UP Election 2022: बीजेपी के साथ सीट शेयरिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा


Bihar Crime: छपरा में स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख की लूट, पुलिस की वर्दी में आए थे हथियारबंद अपराधी