Madhya Pradesh News: भाजपा किसान मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंसीलाल गुर्जर को राज्यसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया गया है. अपनी उम्मीदवारी की घोषणा होने के बाद उन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों से अपील की है कि वे केंद्र से बातचीत करें. बता दें कि दिल्ली चलो का आह्वान करते हुए किसान पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर डटे हुए हैं और वह दिल्ली की ओर बढ़ने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बॉर्डर पर बैरिकेंडिंग लगाकर उन्हें रोका गया है. मंगलवार की तरह बुधवार को भी सिंघू बॉर्डर पर तनाव की स्थिति देखने को मिल रही है. 


उधर, बंसीलाल गुर्जर ने उम्मीदवारी घोषित होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ''भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आगामी राज्यसभा चुनाव हेतु मध्यप्रदेश से मुझे उम्मीदवार बनाकर मुझपर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं हमारे शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. हमारे सभी मित्रों, संगठन के साथियों एवं शुभचिंतकों द्वारा लगातार प्राप्त हो रही शुभकामनाओं हेतु आप सभी को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं.''



इसके साथ ही पार्टी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन सहित चार उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की है। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बुधवार को राज्यसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी करते हुए अपने बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दो राज्यों में होने वाले आगामी राज्यसभा के ‌द्विवार्षिक चुनाव के लिए मध्य प्रदेश से डॉ. एल. मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, माया नारोलिया एवं बंसीलाल गुर्जर और ओडिशा से अश्विनी वैष्णव के नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है. राज्यसभा की 56 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव होना है और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है.


MP News: आदिवासी युवक की पिटाई पर जीतू पटवारी ने एमपी सरकार को घेरा, बोले- BJP ने वंचित वर्ग की प्रताड़ना का ठेका...