Farmers Protest: भारतीय किसान मजदूर महासंघ के संयोजक शिव कुमार शर्मा (Shiv kumar Sharma) उर्फ़ कक्का जी ने कहा है कि किसानों की मांगें मानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद है. लेकिन उन्होंने कहा है कि अगर 15 जनवरी तक सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए तो यूपी पंजाब के चुनाव का नोटिफिकिशन होने के बाद किसान (Farmers) फिर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे.
दोबारा आंदोलन होगा
शिव कुमार शर्मा कक्का जी ने कहा, 'बैठक में हमने दो तीन बातें साफ तौर पर कही थी कि चुनाव में बहुत से लोग जाते हैं. लेकिन जो हमारा आंदोलन है वो नॉन पॉलिटिकल रहा है. जो भी हमारा एसकेएम का मेंबर होगा अगर वो राजनीति में भाग लेगा तो वो एसकेएम का मेंबर नहीं हो सकता, वो बाहर जायेगा. 15 जनवरी को हम रिव्यु करेंगे कि सरकार ने जो मांगे पूरी की हैं अगर 15 जनवरी तक हमारे केस वापस नहीं होते हैं, मुआवजा राशि नहीं मिलती है, अगर कुछ भी नहीं होता है तो हम चुनाव के नोटिफिकिशन तक और देखेंगे. नोटिफिकिशन तक भी अगर सरकार नहीं करती है तो हमें यूपी पंजाब के चुनाव में आगे आना होगा. दोबारा आंदोलन जारी होगा.'
शिव कुमार शर्मा ने कही ये बड़ी बात
शिव कुमार शर्मा कक्काजी ने कहा, 'मेरा मानना है कि हम नहीं कहेंगे कि इनको वोट नहीं दो. हम कहेंगे कि इन्होंने वादा खिलाफी की. इनके कारण किसानों की शहादत हुई. इनको काले कानून समेटने में चौदह महीने लग गये. हम जनता को जागरूक करेंगे. फैसला जनता करे. उन्होंने आगे कहा, 'सरकार ने कहा कि पहले आंदोलन उठाइये. उन्होंने लेटर पैड पर लिखित बकाया आदेश जारी किया. हमारी बातें उन्होंने मानी. उनको भी जल्दी थी. हरियाणा सरकार कह रही है कि तुरंत आकर मुआवजा ले जाइये. पंजाब ने पहले ही कर दिया है. हम पीएम की धन्यवाद देते हैं. हमारे आपसे मतभेद हैं, नीतियों को लेकर लेकिन कोई मनभेद नहीं.'
ये भी पढ़ें :-