Umariya News: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली बड़ी खबर आई है. यहां एक निर्दयी पिता ने अपनी 3 साल की मासूम बेटी का कान काट कर उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी पत्नी की भी जमकर पिटाई की है. उसे गंभीर हालत में शहडोल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शहडोल जिले के पाली रेलवे स्टेशन की है. फिलहाल, जिला पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसे जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है. 


दरअसल, शहडोल जिले की बुढार तहसील निवासी संतोष साहू, उम्र 26 वर्ष, अपनी पत्नी पूजा साहू और 3 वर्षीय बेटी देविका के साथ किसी निजी काम से पाली आया हुआ था. उमरिया पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, पाली से लौटने के दौरान रेल टिकट काउंटर पर पति-पत्नी का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान लड़ाई इतनी बढ़ गई कि आरोपी संतोष ने अपने दांतों से बेटी देविका का कान काट लिया. उसने पत्नी को भी पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. 


काफी खून बह जाने के कारण नहीं बच सकी देविका
घायल मां-बेटी को पाली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें शहडोल रेफर कर दिया गया. पाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर वीके जैन के मुताबिक आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद शहडोल रेफर कर दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहडोल मेडिकल कॉलेज में बेटी देविका की इलाज के दौरान मौत हो गई. डॉक्टर ने बताया कि अत्यधिक खून बह जाने के कारण देविका को नहीं बचाया जा सका.


पाली स्टेशन पर मच गई अफरा-तफरी
इस घटना से पाली स्टेशन में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी. जानकारी मिली है कि आरोपी संतोष कबाड़ बेचने का काम करता है. पुलिस ने आरोपी संतोष साहू के खिलाफ धारा 302 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. क्योंकि घटना पाली रेलवे स्टेशन की है, इसलिए उसे आगे की जांच और कार्रवाई के लिए शहडोल जीआरपी थाना का सौंप दिया गया. 


यह भी पढ़ें: MP Politics: स्वसहायता समूहों के सम्मेलन में पहुंचे कमलनाथ, मिड-डे-मील बनाने वाली महिलाओं के लिए की यह घोषणा