MP News: मौत से जंग लड़ रहे पिता की बेटे ने पूरी की 'अंतिम' इच्छा, अस्पताल में ही किया निकाह
Nikah in Hospital: अय्यूब खान के पिता कैंसर से जूझ रहे हैं और अस्पताल में अपनी जिंदगी की अंतिम सांसें गिन रहे हैं. उनकी इच्छा थी कि बेटा उनके सामने निकाह करे ताकि वह सुकून से इस दुनिया से विदा हों.
![MP News: मौत से जंग लड़ रहे पिता की बेटे ने पूरी की 'अंतिम' इच्छा, अस्पताल में ही किया निकाह father last wish son got nikah in front of hospitalized father in Betul Madhya Pradesh MP News: मौत से जंग लड़ रहे पिता की बेटे ने पूरी की 'अंतिम' इच्छा, अस्पताल में ही किया निकाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/08/e94ac6cfb9ec41ffe55e2ef8fed9e2c31675854696962651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Betul News: पिता का जीवन जब अंतिम दौर में हो और वह अपने बेटे से अंतिम इच्छा जाहिर करे तो कौन ऐसा बेटा होगा जो इसे पूरा न करना चाहे. ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में, जहां एक बुजुर्ग अस्पताल के बिस्तर पर है और उसने आखिरी इच्छा जाहिर करते हुए बेटे से निकाह (Nikah) को कहा, फिर क्या था बेटे ने उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने अस्पताल में ही निकाह किया.
बेटे ने पूरी की अंतिम सांसें गिन रहे पिता की आखिरी इच्छा
यह मामला बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 50 किलो मीटर दूर मुलताई का है. यहां के अस्पताल में भर्ती वयोवृद्ध मोईत उल्ला खान जिनकी उम्र लगभग 80 वर्ष है, वे रहने वाले प्रभात पट्टन के है और ब्लड कैंसर की बीमारी से पीड़ित होने से उनका उपचार चल रहा है तथा फिलहाल वे आक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
अस्पताल में ही पूरी हुई निकाह की रस्म
उन्होंने अपने पुत्र अय्यूब खान से अंतिम इच्छा जाहिर की कि वह उनके सामने ही निकाह करे ताकि वे सुकून के साथ दुनिया से विदा हों. पुत्र ने भी अपने पिता की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अस्पताल में ही निकाह किया. इस दौरान मौलवी की उपस्थिति में निकाह हुआ, जिसमें परिजन सहित अस्पताल का स्टाफ शामिल हुआ. इस दौरान मोईत उल्ला निकाह देखते रहे तथा अपनी अंतिम इच्छा पूरी होने पर खुश होते रहे.
अस्पताल स्टाफ ने दिया दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद
अस्पताल कर्मियों ने बताया कि ब्लड कैंसर होने से फिलहाल वृद्ध की स्थिति गंभीर है, जिससे उन्हे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. बताया गया है कि बुजुर्ग मोई उल्ला खान की सेहत काफी खराब है और वे चल-फिर भी नहीं सकते हैं, ऐसी स्थिति में उनके पुत्र द्वारा अस्पताल में ही निकाह की तमाम रस्में पूर्ण की, जहां परिजनों तथा अस्पताल स्टाफ शामिल हुए और दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया.
क्या बोले अस्पताल के डॉ. अंकुश भार्गव
इस संबन्ध में कृष मेमोरियल अस्पताल के डॉ.अंकुश भार्गव ने बताया कि मरीज पहले नागपुर में भर्ती था, लेकिन वहां खर्च अधिक आने पर परिजनों द्वारा कृष अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है. मरीज की स्थिति को देखते हुए उन्हें अस्पताल में निकाह करने की अनुमति दी गई.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)