MP News: भोपाल (Bhopal) के वन विहार (चिड़िया घर) से एक दुखद खबर आई है. वहां पिंकी नाम के मादा तेंदुए की मौत हो गई है. वह जन्म से ही जीवन के लिए संघर्ष कर रही थी. उसे पिछले साल ही पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी से लाया गया था. उसकी स्वास्थ्य ठीक नहीं था. उसका काफी लंबे समय तक इलाज चला था. वन विहार में ही डॉक्टरों के पैनल ने उसका पोस्टमार्टम किया. उसकी मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.


कहां से लाई गई थी पिंकी


दरअसल पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी में रहने वाली पिंकी जब दो माह की थी तब ही कमजोर होने के चलते उसकी माँ ने उसे छोड़ दिया था. उसे भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में पिछले साल 22 मई को लाया गया था. उस समय उसकी हालत बहुत ही नाजुक थी. वन विहार के डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया गया.


पिंकी के इलाज में वन्यप्राणी चिकित्सक डॉक्टर अतुल गुप्ता और उनकी टीम लगी हुई थी. पूर्ण रूप से स्वस्थय होने के बाद पिंकी को वन विहार के लेपर्ड रेस्क्यू सेंटर में रखा गया था. यह मादा तेंदुआ अत्यंत चंचल स्वभाव की थी. वह वन विहार के जू कीपर आदि से काफी घुल मिल गई थी. हालांकि शनिवार शाम तक वह पूर्ण स्वस्थ थी, लेकिन शनिवार-रविवार की दर्मियानी रात में अचानक पिंकी की मृत्यु हो गई. 


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा मौत का कारण


रविवार सुबह करीब 07.30 पर नियमित निरीक्षण के दौरान जू कीपर्स को वह अपनी हाउसिंग में मृत अवस्था में मिली. वन विहार के स्टाफ ने तत्काल इसकी सूचना वन्यप्राणी चिकित्सक और वरिष्ठ अधिकारियों को दी. संपूर्ण निरीक्षण के बाद उसे वन्यप्राणी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. 


इस मादा तेंदुआ का पोस्टमार्टम डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. सुनील तुमड़िया (राज्य पशु चिकित्सालय), डॉ. प्रशांत देशमुख, डॉ. रजत कुलकर्णी (एसओएस) के   चिकित्सीय दल ने वन विहार में मुख्य वन संरक्षक भोपाल वृत्त और वन विहार के वरिष्ठ अधिकारियों व कर्मचारियों के समक्ष किया. पिंकी की मौत कैसे हुई इसका वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा. प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है. इस वन विहार में अब 11 तेंदुए ही बचे हैं. पिंकी के अचानक इस तरह से हुई मौत से वन विहार में शोक की लहर दौड़ गई. 


यह भी पढ़ें


Jabalpur News: डेबिट कार्ड का क्लोन बनाकर रुपये उड़ाने वाला गैंग हरियाणा से पकड़ा गया, इस तरह गैंग तक पहुंची पुलिस


Sagar News: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लेने पहुंचे जीजा-साली, जांच में पकड़े गए, पुलिस ने की यह कार्रवाई