MP News: रक्षा बंधन पर इंदौर की बहनों को भी मिलेगी मुफ्त यात्रा की सौगात, इन बसों में मिलेगी सुविधा
Indore News: इंदौर में प्रतिदिन सवा लाख से अधिक महिलाएं, युवतियां और छात्राएं एआईसीटीएसएल द्वारा शहर में संचालित बसों में यात्रा करती हैं. प्रतिदिन शहर में 400 बसों का संचालन किया जाता है.
रक्षाबंधन पर शहर में संचालित बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का उपहार दिया गया है. दरअसल अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड इंदौर के बोर्ड ने हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन के मौके पर इंदौर शहर में चलने वाली सिटी बसों और इलेक्ट्रिक बसों में बहनों के लिए निशुल्क सफर की सौगात दी है. इस बात की घोषणा करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष और इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और एआईसीटीएसएल बोर्ड के उपाध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया की रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनों को निशुल्क यात्रा का उपहार दिया जा रहा है.
क्या कहा है बोर्ड ने
अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड इंदौर के बोर्ड द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में शहर में संचालित सिटी बसों,आई बसों और इलेक्ट्रिक बसों में बहनों हेतु निशुल्क सफर की घोषणा की है. महापौर एवं एआईसीटीएसएल बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व एआईसीटीएसएल बोर्ड के उपाध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने घोषणा करते हुए कहा की रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनों को मुफ्त यात्रा का उपहार दिया जा रहा है. प्रतिदिन लगभग सवा लाख से अधिक महिलाएं, युवतियां और छात्राएं एआईसीटीएसएल द्वारा शहर में संचालित बसों में यात्रा करती हैं. प्रतिदिन शहर में 400 बसों का संचालन किया जाता है. ढाई लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं.
कितनी महिलाएं करती हैं रोज यात्रा
आपको बता दें कि इससे पहले भी रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों को इंदौर नगर निगम और एआईसीटीएसएल बोर्ड की तरफ से यह तोहफा दिया गया था. वही मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी जो सिटी बसें संचालित होती हैं, वहां पर स्थानीय फैसला करते हुए महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाती है. दरअसल मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार है और प्रदेश में बच्चियों के मामा कहलाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज ने रक्षाबंधन को हर्षोल्लास के साथ मनाने की शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें