Indore Fencing World Record: इंदौर में शनिवार को तलवारबाजी का एक नया विश्व रिकॉर्ड बना. नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान 5 हजार से ज्यादा महिलाओं ने एक साथ तलवारबाजी कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इंदौर का नाम दर्ज करवाया है. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मंच पर दोनों हाथों से तलवारबाजी का प्रदर्शन करते नजर आए. कार्यक्रम में 12 साल की बालिकाओं से लेकर 50 वर्षीय महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. 


इसके लिए इंदौर में पिछले दो महीने से 35 स्थानों पर महिलाओं को तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने न केवल अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया बल्कि साबित कर दिया कि वे  पुरुषों से कम नहीं है.


महिलाओं के खाते में 1573 करोड़ रुपये ट्रांसफर
इस कार्यक्रम के दौरान सीएम यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ हितग्राहियों के खातों में 1573 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ रही है. बहनों को अभी हर महीने 1250 रुपये की राशि दी जा रही है. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में इसे और बढ़ाया जाएगा. 



वहीं, सीएम यादव ने रसोई गैस सिलेंडर रीफिल के लिए 26 लाख बहनों के खाते में 55 करोड़ रुपये और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को 333 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक और सौगात दी जा रही है. शासकीय सेवाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत की बजाय 35 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा. ये महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.


इसके साथ ही कार्यक्रम की प्रमुख मुस्कान भारती ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़ रहे हैं. उसी के चलते इस तरह के अभियानों की शुरुआत की गई है. हिंदू-युवतियों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में शिरकत की है. 


यह भी पढ़ें: नवंबर की शुरुआत गर्म, लेकिन अंत में चरम पर होगी ठंड, जानें मौसम विभाग के अपडेट में क्या है?