Madhya Pradesh News: उज्जैन जिले के बड़नगर में सांसद ट्रॉफी के दौरान दो टीमों के बीच शुरू हुआ विवाद हंगामे में तब्दील हो गया. इस दौरान जमकर कुर्सियां चलीं. मामला इतना बढ़ गया कि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करना पड़ी. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. हंगामे का घटनाक्रम सांसद की मौजूदगी में हुआ. 


कहां और कब हुई मारपीट


'खेलो इंडिया खेलो' के जरिए मध्य प्रदेश के उज्जैन में अलग-अलग खेलों की सांसद ट्रॉफी कराई जा रही है. उज्जैन जिले के बड़नगर में बुद्धेश्वर समिति की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में झलारिया टीम और राष्ट्र प्रेमी टीम के बीच फाइनल का मुकाबला होना था. इस दौरान सांसद अनिल फिरोजिया भी पुरस्कार वितरण के लिए पहुंचे थे. जब मैदान में कबड्डी का खेल चल रहा था,उस दौरान कुछ लोगों का मामूली कहासुनी को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद वहां जमकर कुर्सियां चलीं. इस दौरान लाठी, पाइप भी निकल गए. लोगों की मौजूदगी के बीच विवाद और हंगामा होने से अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों का अलग किया. इसके बाद विनोद कोठारी, प्रथम सहित 10 लोगों की शिकायत पर कल्लू, नाहरू, शकील, आर्यन समेत 12 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. बडनगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि हंगामे को लेकर अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.


सांसद दंग रह गए विवाद देखकर


सांसद अनिल फिरोजिया में खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता की जमकर सराहना की.दो दिवसीय प्रतियोगिता का बुधवार को समापन होना था. देर रात तक मुख्य मुकाबला देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लग गई थी. इस दौरान मामूली कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई फिर कुर्सी और पाइप से मारपीट की घटना हुई. यह हंगामा देखकर सांसद अनिल फिरोजिया भी दंग रह गए. उन्होंने लोगों से विवाद न करने की अपील भी की मगर कुछ जानकारी शांत नहीं हुए इस घटना के बाद सांसद अनिल फिरोजिया मौके से रवाना हो गए. 


ये भी पढ़ें:- MP politics: 'मध्य प्रदेश या मदिरा प्रदेश', कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान में वार-पलटवार, सड़क तक पहुंची लड़ाई