Film City in MP News: देवास के शंकरगढ़ में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव आया है. देवास के सिक्सलेन बाइपास स्थित शंकरगढ़ की प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पहाड़ी पर फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव आया है. जानकारी के मुताबिक पहले चरण में इसके लिए 150 करोड़ रुपये का प्रस्ताव आया है.
इस बाबत बुधवार को भोपाल पहुंचे उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.
इस दौरान टेली फिल्म कंपनी की ओर से प्रेजेंटेशन भी दिया गया. शंकरगढ़ में फिल्म सिटी की इस योजना से सिर्फ प्रदेश के प्रतिभाओं के लिए ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के प्रतिभाओं और कलाकारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
बताया जा रहा है कि इसके लिए पहले चरण में 150 करोड़ रुपये का निवेश का प्रस्ताव है. शंकरगढ़ की पहाड़ी एक पर्वत श्रृंखला है. यहां बारिश और बदलते मौसम में नजारा काफी खुबूसरत होता है. इसके सौंदर्य को देखते हुए इस जगह को प्राथमिकता दी गई है.
इस संबंध में देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि निवेशक आ रहे हैं. शंकरगढ़ को फिल्म सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. यह प्रस्ताव प्रशासन के पास भेजा जाएगा. सरकार इस पर अंतिम निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि फिल्म सिटी बनने से यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. वहीं कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि इसके लिए तैयारी की जा रही है. बुधवार को 150 करोड़ रुपये का निवेश का प्रस्ताव आया है.
बता दें कि प्रमुख सचिव संजय शुक्ला के साथ बैठक में रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स मुंबई की ओर से प्रस्ताव दिया गया कि वे पहले चरण में 150 करोड़ रुपये निवेश के इच्छुक हैं.
इसे भी पढ़ें: