सागर: बिना बाउंड्रीवाल या बिना मुंडेर के कुंए अक्सर हादसों का कारण बन जाते हैं. लेकिन कुंए के मालिकों पर कार्रवाई कम ही होती है. लेकिन एमपी के सागर में एक ऐसा ही हादसा होने पर कालोनी में बिना मुंडेर का कुआ बनाने के आरोप में कालोनाइजर के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. इसी कुंए में पिछले हफ्ते एक कार रात के अंधेरे में गिर गई थी. इस वजह से कालोनी के निवासी एक शिक्षक और उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई थी. कुए की मुंडेर बनाने की मांग कालोनीवासी कई दफा कालोनाईजर से कर चुके थे. लेकिन उसने इस मांग पर ध्यान नहीं दिया था. 


कहां का है यह मामला


सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर कॉलोनी निवासी शिक्षक पिता हिमांशु तिवारी अपने बेटे नित्यांशु और ध्रुव तिवारी को कार से घुमाने लेकर गए थे. लौटते समय कार रिवर्स करने के दौरान अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी थी. इस दुर्घटना में हिमांशु तिवारी और उनके दोनों बेटों की मौत हो गई थी. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर कार और शवों को बाहर निकाला. इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी.


पुलिस के सामने भी की शिकायत


पुलिस ने जांच में पाया कि इस कुंए का रखरखाव कालोनाइजर द्वारा नहीं कराया जा रहा था. कुए की मुंडेर ऊंची उठाने की बजाय मिट्टी से पुराव किया था. इस खुले कुए को लेकर कालोनीवासी अक्सर मुंडेर उड़ाने की शिकायत करते रहे है. इस हादसे का शिकार बने शिक्षक हिमांशु तिवारी हमेशा इस समस्या को उठाते रहे हैं. इस हादसे पर कालोनीवासियों ने रोष जताया और पुलिस के समक्ष शिक्षक के परिजनों और कालोनीवासियों ने कालोनाइजर पर लापरवाही का आरोप लगाया था. परिजनों के मुताबिक यदि मुंडेर ऊंची होती तो शायद एक परिवार उजड़ने से बच जाता. पुलिस ने गवाहों के बयानों के आधार पर कालोनाईजर चंद्र प्रकाश सुनरया के खिलाफ धारा 304 (ए) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ें


MP News: जबलपुर,निजामुद्दीन और रीवा से आज चलेंगीं परीक्षा स्पेशल ट्रेनें, यहां जाने पूरा टाइम टेबल


MP News: मध्य प्रदेश में अब घर बैठे मिलेंगे आपकी जमीन के कागजात, राजस्व विभाग ने शुरू की ऑनलाइन सुविधा