ग्वालियर में कांग्रेस विधायक पर FIR, मदद मांगने आईं महिलाओं को बाल पकड़ कर पीटने का आरोप
Gwalior Congress MLA Case: ग्वालियर ग्रामीण के कांग्रेस विधायक पर महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप है. हालांकि, विधायक साहब सिंह गुर्जर ने खुद इन आरोपों को नकारा है और इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया है.
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. विधायक पर आरोप है कि उन्होंने मदद की गुहार लगाने आईं महिलाओं के साथ बदसलूकी की और उन्हें मारा पीटा भी. ये महिलाएं बिजली ट्रांसफार्मर की समस्या का समाधान मांगने के लिए विधायक साहब सिंह गुर्जर के आवास पर पहुंची थीं.
वहीं, दूसरी ओर ग्वालियर ग्रामीण विधायक साहब सिंह गुर्जर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है और इसे अपने खिलाफ 'राजनीतक षड्यंत्र' करार दिया है.
जांच के बाद एक्शन लेगी ग्वालियर पुलिस
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने जानकारी दी है कि विधायक साहब सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) और धारा 296 के तहत केस दर्ज किया गया है. ये एफआईआर एक महिला की तहरीर के आधार पर दर्ज हुई है. जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
शिकायतकर्ता महिला ने जानकारी दी कि उसके साथ मऊ गांव की कुछ और महिलाएं विधायक गुर्जर के आवास पर उनसे मिलने पहुंची थीं. सोमवार (29 जुलाई) की सुबह महिलाएं विधायक के आवास जाकर उनसे मदद मांग रही थीं. हालांकि, महिलाओं ने आरोप लगाया कि मदद करने के बजाय विधायक ने उन्हें बालों से घसीटा और मारपीट की.
विधायक का दावा- 'कुछ गलत नहीं किया'
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, विधायक साहब सिंह गुर्जर का दावा है कि उन्होंने महिलाओं की बात सुनी और तुरंत मामले से संबंधित अधिकारियों से बात करते हुए उनकी समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए. इतना ही नहीं, विधायक ने यह भी दावा किया कि कुछ गांव वाले उनके आवास के सामने आकर नारेबाजी करने लगे और उनकी सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के साथ बदतमीजी की.
विधायक गुर्जर ने दावा किया है कि उन्होंने महिलाओं से न कुछ गलत कहा और न उनके साथ कुछ गलत किया है. ये उन्हें एक राजनीतिक षड्यंत्र लग रहा है.
यह भी पढ़ें: MP Weather: एमपी में मानसून मेहरबान! सामान्य से 9 फीसदी अधिक हुई बारिश, पश्चिमी भाग में टूटा रिकॉर्ड