MP BJP Lodged FIR Against Priyanka Gandhi: विधानसभा चुनाव से पहले एक चिट्ठी ने मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी. इस चिट्ठी को लेकर प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. वायरल चिट्ठी में ठेकेदारों के एक संगठन द्वारा कथित तौर पर 50 फीसदी कमीशन देने पर भुगतान देने मिलने का आरोप लगाया है, ये चिट्ठी जबलपुर हाईकोर्ट को लिखी गई थी. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले में ट्वीट प्रदेश की बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी ने प्रियंका गांधी के आरोपों को झूटा बताते हुए, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. 


बीजेपी नेताओं द्वारा दर्ज कराई गई इस एफआईआर में प्रियंका गांधी केअलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम भी है. प्रदेश सरकार में चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने भी राजधानी भोपाल में एक एफआईआर दर्ज करवाई है. बीजेपी नेताओं ने प्रियंका गांधी के ट्वीट को भ्रामक और भय फैलाने वाला बताया है. बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा संयोगितागंज थाना एवं ईओडब्ल्यू विभाग में शिकायत दर्ज कराई गई. बीजेपी नगर के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने जिस 50 फीसदी कमीशन की मांग संबंधित एक पत्र को लेकर अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया है, इसी तरह के ट्वीट को कमलनाथ सहित अन्य कांग्रेस के नेताओं ने भी बगैर सोचे समझे किया है.  


कांग्रेस देश में झूठ फैलाने का कर रही काम- गौरव रणदिवे


गौरव रणदिवे दावा किया कि बीजेपी के किए गए कार्य से परेशान होकर कांग्रेस प्रदेश एवं देश में इस तरह के झूठ फैलाने का कार्य कर रही है. इनके ऐसे कृत के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी वाड्रा और कमलनाथ के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है, जिससे भविष्य में ये लोग इस तरह का भ्रम और झूठ न फैला सकें. 


प्रियंका गांधी के इस ट्वीट पर मचा घमासान


कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर एक अखबार की खबर को पोस्ट करते हुए लिखा था कि, 'मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है.' उन्होंने कर्नाटक चुनावों का उदाहरण देते हुए कहा कि, 'कर्नाटक में भ्रष्ट बीजेपी सरकार 40 फीसदी कमीशन की वसूली करती थी. मध्य प्रदेश में बीजेपी भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है.' प्रियंका गांधी ने दावा किया कि, 'कर्नाटक की जनता ने 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार को बाहर किया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50 फीसदी कमीशन वाली बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाएगी.


ये भी पढ़ें: MP News: शिवराज सरकार का चुनावी साल में तोहफा, बढ़ाई गई किसान कल्याण राशि, अब खाते में आएंगे इतने रुपये