एमपी के सीधी में हुए पेशाब कांड की गूंज पूरे देश में है, जहां कांग्रेस इस मामले में बीजेपी के आदिवासी विरोधी चेहरे के सामने आने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर कई लोग सोशल मीडिया पर अपने अपने तरीके से विरोध जाहिर कर रहे हैं. इस बीच गायिका नेहा राठौर भी चर्चा में आ गईं. नेहा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने इस मामले में इंदौर में नेहा राठौर की शिकायत की जहां शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. 


मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड को लेकर इंदौर में भी एक शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज हुई है जहां पर एक गायिका द्वारा इस पेशाब कांड को संघ से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई. यह मामला बीजेपी के संज्ञान में आने के बाद बीजेपी विधि प्रकोष्ठ द्वारा देर रात छोटी ग्वालटोली पर शिकायत दर्ज कराई गई थी. वहीं शुक्रवार को एमजी रोड थाने पर महिला के खिलाफ एफआईआर शिकायत दर्ज की गई.


नेहा राठौर के पोस्ट पर हंगामा


पूरे मामले को लेकर निमिष पाठक द्वारा बताया गया कि नेहा राठौर नामक महिला द्वारा अपने ट्विटर पर एक कार्टूननुमा पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें संघ की वेशभूषा में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है और शिकायतकर्ता ने यह भी आवेदन में दिया है कि जिस तरह से गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा यह ट्वीट किया गया है उसमें संघ की वेशभूषा का उल्लेख किया गया है.


इस चित्र से संघ की छवि धूमिल होती दिखाई देती है जहां पर आवेदन कर्ता द्वारा मामले में आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में भी प्रकरण दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. मामले के बाद पुलिस ने नेहा राठौर पर एफआईआर दर्ज कर ली है. 


वहीं इसी प्रकार के एक अन्य मामले में एमजी रोड थाने पर सुरेंद्र अलावा एडवोकेट द्वारा एक आवेदन किया गया है जिसमें जिसने राकेश मुजाल्दा द्वारा एक ट्विटर पर सीधी पोस्ट को लेकर ही एक ट्वीट किया गया और जिसमें आरएसएस की वेशभूषा पहने युवक को दिखाया गया जहां पर दोनों ही थाना क्षेत्र में अलग-अलग फरियादी द्वारा दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई. 


इसे भी पढ़ें: MP: सिंधिया से ट्विटर यूजर ने कहा- 'राहुल गांधी से सीख रहे हैं, अच्छा है', केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब