Shivpuri News: शिवपुरी में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज, जानिए क्या है मामला
Shivpuri News: शिवपुरी जिले में दो उप निरीक्षकों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. बच्चे की मौत के लिए पुलिस के बलप्रयोग को जिम्मेदार ठहराया था.
Shivpuri News: शिवपुरी जिले में दो उप निरीक्षकों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि पुलिया निर्माण के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक साल के बच्चे की मौत हो गई थी. मंगलवार को रामनगर गढ़ाई गांव के लोगों ने बच्चे की मौत के लिए पुलिस के बलप्रयोग को जिम्मेदार ठहराया था. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. हालांकि, अधिकारी ने पुलिसिया लाठीचार्ज या बल प्रयोग के कारण बच्चे की मौत से इंकार किया है.
दो उप निरीक्षकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
करैरा पुलिस थाने के प्रभारी अमित सिंह भदौरिया के मुताबिक बच्चे के पिता अशोक जाटव की शिकायत के आधार पर मंगलवार रात को उप निरीक्षक अजय मिश्रा और जगदीश रावत के खिलाफ हत्या अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी में बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी बच्चे को लिए हुए थी,तभी पुलिसकर्मियों ने बच्चे के सिर पर मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. शिकायतकर्ता का दावा है कि अपने कृषि क्षेत्र में अवैध रुप से एक पुलिया निर्माण के लिए पाइप लाइन डालने का विरोध करने पर पुलिस ने उसे पीटा.
भदौरिया के अनुसार पाइप लाइन डालने को लेकर ग्रामीणों का एक ठेकेदार से विवाद हो गया था. ठेकेदार की तरफ से सुरक्षा मांगे जाने पर मंगलवार को जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया, इसमें उप निरीक्षक राघवेंद्र यादव सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. यादव को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. कांग्रेस के स्थानीय विधायक प्रागीलाल जाटव ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां चलाईं, जिससे बच्चे की मौत हो गई.
पुलिस की कार्रवाई के बाद ग्रामीणों का धरना खत्म
घटना के बाद विधायक और अन्य ग्रामीणों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. पुलिस की कार्रवाई के बाद मंगलवार देर रात ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि जिलाधिकारी अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने मौके का मुआयना किया है और घटना की जांच की जा रही है.
गुजरात के 16,000 गावों और 5 शहरों ने किया कमाल, 100 फीसदी आबादी को लगी टीके की पहली खुराक