मध्य प्रदेश में इस कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, औरंगजेब से की थी भगवान परशुराम की तुलना
Rekha Vinod Jain News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता रेखा विनोद जैन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लगाए गए हैं, उन पर FIR दर्ज की गई है. उनके फेसबुक पोस्ट पर विवाद खड़ा गया है.

MP News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता रेखा विनोद जैन पर एफआईआर दर्ज किया गया है. लार्ड गंज थाने में रोहित तिवारी की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है. रेखा जैन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप लगाए गए हैं. उन पर आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है.
कांग्रेस महिला महामंत्री रेखा विनोद जैन ने फेसबुक पर विवादित पोस्ट किया था. भगवान परशुराम की तुलना मुगल शासक औरंगजेब से की थी. कांग्रेस ने रेखा विनोद जैन को जारी नोटिस किया था. रेखा जैन ने बाद में अपने पोस्ट के लिए माफी भी मांगी थी.
औरंगजेब को लेकर देश में सियासी हलचल
देश में औरंगजेब को लेकर पहले से ही सियासी हलचल का माहौल है. अबू आजमी के एक बयान के बाद से ही औरंगजेब के नाम पर हलचल की शुरुआत हो गई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि जो लोग अब भी औरंगजेब की प्रशंसा कर रहे हैं, वे ‘‘देशद्रोही’’ हैं. उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह ने राज्य पर कब्जा करने की कोशिश की थी और लोगों पर अनेक अत्याचार किए थे. शिंदे ने कहा कि दूसरी ओर, मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज एक ‘‘दैवीय शक्ति’’ थे, जो वीरता, बलिदान और हिंदुत्व की भावना के लिए डटे रहे. शिंदे ने सोमवार रात ‘शिव जयंती’ के अवसर पर ठाणे जिले के डोंबिवली क्षेत्र के घरदा चौक पर शिवाजी महाराज की अश्वावारोही प्रतिमा का अनावरण करने के अवसर पर यह बात कही.
धमकी के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की दक्षिणपंथी संगठनों की धमकी के बीच आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने आगंतुकों के लिए पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है और पर्यटकों से पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे हैं. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा कब्र हटाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद पुलिस ने खुल्दाबाद शहर के प्रवेश द्वार से लेकर समाधि स्थल तक के मार्ग पर कई सुरक्षा चौकियां स्थापित की हैं.
(इनपुट-अमरजीत खरे)
इसे भी पढ़ें: दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, 'जो 10 से ज्यादा गाय खरीदेंगे उन्हें...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

