FIR on National Law Institute University Professor: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में स्थित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (National Law Institute University) के एक प्रोफेसर के खिलाफ दो छात्राओं की शिकायत पर छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) से मुलाकात की थी और यौन उत्पीड़न का दावा किया था.
एक अधिकारी के मुताबिक नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी के छात्रों ने 11 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी, जिसके बाद इस मामले की जांच शुरू हुई.
शिकायत मिलने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिए थे यह निर्देश
सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) निधि सक्सेना ने बताया कि आरोपी प्रोफेसर तपन मोहंती के खिलाफ गुरुवार देर रात आईपीसी की धारा 354 के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. गौरतलब है कि इस मामले में बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.
सीएम ने पुलिस अधिकारियों को कहा था कि किसी महिला अधिकारी को टीम में शामिल कर जांच कराई जाए और छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा.
इससे पहले नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल के यौन शोषण मामले में फंसे प्रोफेसर तपन मोहंती का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें छात्र-छात्राएं उन्हें घेरकर खड़े थे. सभी प्रोफेसर तपन मोहंती से इस्तीफा लिखने का कह रहे थे, लेकिन वे उनसे कुछ समय मांगते दिखाई दे रहे थे. फिलहाल यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर इस्तीफा भी दे चुके हैं. हालांकि अभी इस मामले में आरोपी प्रोफेसर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
ये भी पढ़ें-