FIR on Shweta Tiwari: वेब सीरीज शोस्टॉपर की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची अभिनेत्री श्वेता तिवारी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने पर श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है. आज पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर पहुंचेगी इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हस्तक्षेप करते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी थी.
295 ए तहत मामला दर्ज
श्यामला हिल्स थाने के उप निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि मीडिया से चर्चा के दौरान श्वेता तिवारी ने आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि "मेरी ब्रा का नाप भगवान ले रहे हैं" इस बयान को लेकर पीर गेट भोपाल निवासी सोनू प्रजापत श्यामला हिल्स थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यह धारा ऐसे आरोपियों पर लगाई जाती है जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं.
उप निरीक्षक ने बताया कि रात 2 बजे एफ आई आर दर्ज की गई है. आज श्वेता तिवारी की तलाश की जाएगी. उन्होंने बताया कि यह जमानती अपराध है लेकिन अगर आरोपी के खिलाफ न्यायालय में अपराध सिद्ध हो जाए तो उसे 3 साल तक की सजा और और अर्थदंड भी हो सकता है.
वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए पहुंची थी भोपाल
बिग बॉस की विजेता श्वेता तिवारी वेब सीरीज के अभिनेता सौरभ राज सहित अन्य लोगों के साथ वेब सीरीज का प्रमोशन करने के लिए भोपाल पहुंची थी. इस पूरे मामले में आपत्तिजनक बयान आने के बाद हिंदूवादी संगठनों की ओर से भी काफी तीखी प्रतिक्रिया रही थी. इस पूरे मामले में एफ आर दर्ज होने के बाद श्वेता तिवारी की मुसीबत बढ़ गई है.
अपने बोल्ड बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं श्वेता
अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपने बोल्ड बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है उनके विवादित बयान को लेकर पहली बार FIR हुई है. उनके द्वारा जो बयान दिया गया था वह वेब सीरीज से जुड़ा था लेकिन आपत्तिजनक होने की वजह से पुलिस को कानूनी कार्रवाई करना पड़ी. पुलिस का यह भी कहना है कि यदि श्वेता तिवारी द्वारा जांच में सहयोग नहीं किया गया तो आगे और भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें:
MP News: बस स्टॉप पर युवतियों को अश्लील इशारा करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, मरीजों की संख्या पहले से हुई कम