Watch: टायरों से भरे चलते ट्रक में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल गए सारे टायर, देखें वीडियो
MP News: यह घटना बुधवार रात इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित देवास बायपास सड़क पर बेस्ट प्राइस के सामने की है. वहां एक चलते ट्रक में अचानक आग से लग गई.यह ट्रक टायरों से भरा हुआ था.
:टायर से भरे एक ट्रक में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई. दमकल की गाड़ियों ने तीन हजार लीटर से ज्यादा पानी से आग बुझाई. लेकिन ट्रक धू-धू कर जल गया. चालक ने किसी तरह ट्रक से कूदकर जान बचाई. किसी बड़े हादसे को रोकने के लिए पुलिस ने घटनास्थल पर दोनों ओर से ट्रैफिक को रोक दिया. शुरूआती जांच में आग का कारण शार्ट सर्किट को माना जा रहा है.
यह घटना बुधवार रात इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित देवास बायपास सड़क पर बेस्ट प्राइस के सामने की है. वहां एक चलते ट्रक में अचानक आग से लग गई.यह ट्रक टायरों से भरा हुआ था. ट्रक में लगी आग इतनी भयंकर थी की जब तक दमकल की टीम आग पर काबू पाती तब तक वो जलकर खाक हो चुका था.आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
टायर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू. ट्रैफिक में फंसी सैकड़ों गाड़ी, बाईपास पर कई किलोमीटर का लगा लंबा जाम @indore @abplive @ABPNews pic.twitter.com/96METX6j9U
— firoz khan (@firozkhan911) February 15, 2023
ट्रक में आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते घटनास्थल पर गाड़ियों से लंबा जाम हो गया.घटना की जानकारी मिलते ही लसुड़िया पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद दमकल की टीम को सूचना दी गई.आग की सूचना मिलते ही तत्काल दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इस टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया जब तक आग बुझाई गई जब तक ट्रक में रखा टायर जलकर खाक हो गया.आग बुझाने में दमकल की टीम को तीन हजार लीटर से ज्यादा पानी खर्च करना पड़ा.
मौके पर पहुंचे लसुड़िया थाने के सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया की देवास बायपास पर ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोका गया क्योंकि डर था की कही ट्रक के डीजल टैंक में ब्लास्ट न हो जाए. अगर ऐसा होता तो उधर से गुजरने वाली गाड़ियों को भी नुकसान हो सकता था.जिससे कुछ देर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति भी बनी.ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई है.चालक को मामूली चोटें आई हैं. उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.