Indore News: इंदौर में बीती रात अचानक एक कार में आग लग गई देखते ही देखते बोनट से निकल रहे धुएं ने कब आप का रूप ले लिया पता ही नहीं चला आग लगने के बाद ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई अचानक लगी आग से अफरा तफरी का माहौल बन गया फिलहाल हादसे में कार में सवार परिवार बाल-बाल बच गया किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. दरअसल बीती रात करीब 8:00 बजे कार नंबर एमपी 10mh 0001 के बोनट में से अचानक धुआं निकलने लगा देखते ही देखते वह दुआ आग में बदल गया जैसे तैसे परिवार के लोग जान बचाकर कार से उतरे और दमकल की टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन कार पूरी तरह से जल चुकी थी.
आग लगने का कारण नहीं हुआ स्पष्ट
बताया जा रहा है यह कार राजेश शर्मा की थी जो निवासी खरगोन के रहने वाले हैं राजेश अपने दोस्त प्रदीप पाराशर की पत्नी को चोइथराम अस्पताल में देखने आए हुए थे यहां से निकलने के बाद वह अपने निजी काम से कहीं गए हुए थे वापस अपने परिवार के साथ खरगोन अपने घर जाने के लिए निकले तो अचानक एबी रोड़ स्थित एमजीएम हॉस्पिटल के समीप कार के बोनट से धुआं निकलने लगा परिवार जैसे ही कार से बाहर निकला कार ने आग पकड़ ली अचानक लगी आग से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया वही दमकल की टीम को सूचना दी गई जिसके बाद टीम ने आग पर काबू पाया. फिलहाल घटना के तुरंत बाद परिवार ने संयोगितागंज थाने जाकर मामला दर्ज करा दिया है वही आग लगने के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हुई हैं साथ ही कार में बैठा परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें: