MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भंडारे की प्रसादी बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से चार लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन चारों पीड़ितों का यहां इलाज जारी है. दरअसल भिंड के शहर कोतवाली थाना इलाके के वार्ड 28 के गुलाब बाग में रहने वाले अटेर एसडीएम उदय सिंह सिकरवार के रीडर वीर सिंह के घर सिलेंडर में आग लगा गई.
यह आग उस समय आग भड़क गई जब माता के भंडारे के लिए प्रसादी बनाई जा रही थी. घटना की जानकारी देते हुए गंभीर रूप से घायल घर मालिक वीर सिंह ने बताया कि नवरात्र के दौरान माता रानी के कार्यक्रम में कन्या पूजन के लिए घर के अंदर ही भंडारा प्रसादी बनाई जा रही थी.
इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग पकड़ ली और देखते ही देखते लपटें बढ़ती गई. आग पर काबू पाना असंभव दिखने लगा, तो इस बात की सूचना उन्होंने फायर ब्रिगेड टीम को दी, लेकिन दमकल की गाड़ी सूचना देने के एक घंटे बाद पहुंची, तब तक आग की लपटों से घर के लाखों का माल आग में स्वाह हो गया.
समय पर नहीं पहुंची दमकल की गाड़ी
वहीं घायल कल्याण सिंह का आरोप है कि समय रहते यदि दमकल की गाड़ी आ जाती तो काफी हद तक घर-गृहस्थी का सामान बच सकता था. इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. वहीं घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि सिलेंडर से आगजनी की घटना बीते 20 फरवरी को गोरमी थाना इलाके के कचनाव कला गांव में भी सामने आई थी. यहां एक शादी वाले घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में विस्फोट हो गया था. इसके बाद आग में झुलसे एक दर्जन लोगों में से एक ही परिवार के पांच लोगों की इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स अस्पताल में मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की कथा में आई सवा साल की बच्ची की मौत, जानें- क्या है पूरा मामला