Jabalpur News: जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में बीती रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जा रही ट्रेन के जनरेटर बोगी में अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण गर्मी को बताया जा रहा है. इससे स्टेशन में कोहराम मच गया था.हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.


ट्रेन के जनरेटर बोगी में लगी आग
जैसे ही रेलवे स्टेशन के स्टाफ को घटना की जानकारी लगी तत्काल मौके पर पहुंचकर दमकल अमले और रेलवे कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया.इस दौरान यात्री भी घबराहट में ट्रेन से निकलकर प्लेटफार्म पर खड़े हो गए थे.इससे ट्रेन तकरीबन 3 घंटे विलंब से आगे रवाना हो सकी.


बताया जाता है कि आग बुझाने के लिए रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन के शीशे भी तोड़ने पड़े लेकिन वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया. ट्रेन में आग लगने की खबर लगते ही प्लेटफॉर्म पर ट्रेन रूकते ही तमाम यात्री ट्रेन से बाहर उतर आए थे.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है समस्तीपुर से मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन के जनरेटर बोगी में जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म में पहुंचने के पहले ही आग की लपटे नजर आने लगी थी,जिसकी जानकारी तत्काल गार्ड को दी गई और फिर रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक पर लगते ही ट्रेन के जनरेटर बोगी में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो गई.इस घटना से ट्रेन करीब 3 घंटे लेट हो गई है.जिस जनरेटर बोगी में आग लगी थी, उसे हटाकर दूसरी बोगी लगाकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें:


MP News: अब लाडली लक्ष्मी को कॉलेज जाने पर दो किस्तों में मिलेंगे 25 हजार रुपये, शिवराज सरकार ने किया नियम में संसोधन


MP News: कमलनाथ ने लगाया सीएम शिवराज पर आरोप, कहा- सरकार नहीं देना चाहती ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण