Fire in Vande Bharat Express: भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक जा रही वंदे भारत ट्रेन बड़े बादसे का शिकार होते-होते बची. बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथारो में ट्रेन के C14 कोच में अचानक से आग लग गई. इस कोच में 36 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और आग बुझाने के प्रयास किए गए. सुबह 7.58 पर आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. कल्हार स्टेशन प्रबंधन की तत्परता के कारण बड़ा हादसा टल सका.
बता दें वंदे भारत टने 20171 सुबह 5.40 बजे भोपाल से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी कि बीना स्टेशन के पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के सी-14 कोच में अचानक से आग लग गई. सुबह 7.10 पर ट्रेन रोककर कोच में सवार सभी 36 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरु किए गए. काफी मशक्कत के बाद सुबह 7.58 बजे आग पर काबू पाया गया.
ट्रेन में सवार थे वीआईपी
जिस वंदे भारत ट्रेन के कोच में आज आ लग गई उस ट्रेन में वीवीआई सवार थे. ट्रेन में कांग्रेस नेता अजय सिंह, आईएएस अविनाश लवानिया सहित कई अन्य यात्रा कर रहे थे. आग की घटना के बाद पूरी ट्रेन को ही खाली कराया गया. डीआरएम भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय के अनुसार ट्रेन के कोच में आग लगी थी. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. कुछ ही देर बाद ट्रेन को रवाना किया जाएगा.
पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झंडी
बता दें वंदे भारत ट्रेन मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन है. इस ट्रेन को 4 महीने पहले 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी. वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.40 बजे रवाना होती है, जबकि सुबह 8.48 बजे झांसी, 9.50 पर ग्वालियर, 11.25 पर आगरा और दोपहर 11.0 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचती है.
खराब बैटरियों को निकाला गया
डीआरएम भोपाल सौरभ बंदोपाध्याय के अनुसार वंदे भारत ट्रेन कल्हार स्टेशन से गुजर रही थी, इस दौरान कल्हार के स्टेशन प्रबन्धक को गाड़ी के सी-14 कोच के बैट्री बॉक्स में धुआं निकलता दिखाई देने पर तत्परता से इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं कंट्रोल को दी गई. प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को कुरवाई केथोरा स्टेशन पर रोक कर जांच की गई. बैट्री बॉक्स यात्री क्षेत्र से अपेक्षाकृत दूर अंडरगियर में स्थित है. जैसे ही घटना घटीए विद्युत सुरक्षा प्रणालियों ने बैटरियों को अलग कर दिया. आग बुझा दी गई और खराब बैटरियों को हटा दिया गया.
यह भी पढ़ें: MP News: टीआई राजाराम के बलिदान पर CM शिवराज ने जताया दुख, कहा- उनके परिवार और बच्चों का सदैव रखेंगे ध्यान