जबलपुर: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को तीन माह के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा मुफ्त में प्रदान की जाएगी. जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा गांधी भवन (टाउन हॉल) से संचालित लाइब्रेरी में शहर की पहली डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की गई है. लाइब्रेरी के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में अभी तक 15 हजार से ज्यादा किताबें अपलोड की जा चुकी हैं. पहले तीन माह किसी भी विद्यार्थी से कोई फीस नहीं ली जाएगी. 


क्या क्या सुविधाएं हैं लाइब्रेरी में


साफ्टवेयर में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर समेत हर तरह की किताबें और जानकारी अपलोड की गई है. कंप्यूटर और टेबलेट की मदद से छात्र और पढ़ाई के शौकीन डिजिटल तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे. लाइब्रेरी में पीएससी, रेलवे, बैंक जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च गुणवत्ता का स्टडी मटेरियल अपलोड किया गया है.


गांधी भवन लाइब्रेरी में करीब 100 कंप्यूटर स्क्रीन भी लगाए गए हैं. छात्र-छात्रायें सदस्यता लेकर न केवल लाइब्रेरी में बैठकर पुस्तकें पढ़ सकते हैं बल्कि अपने घर पर भी लॉगिन पासवर्ड की मदद से पुस्तकें डिजिटल फॉर्म में पढ़ सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी टेस्ट सीरीज सहित मॉक टेस्ट भी यहां दे सकते हैं. लाइब्रेरी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मॉड में सभी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सुविधायें दे रही है. लायब्रेरी में कक्षा एक से बारहवीं तक के स्कूली विद्यार्थियों लिए सभी विषयों का कंटेंट (एमपी बोर्ड एवं सीबीएससी) उपलब्ध हैं. कॉलेज परीक्षाओं के टेस्ट पेपर और किताबें भी उपलब्ध हैं.


ऐसे ले सकते हैं लाइब्रेरी की सदस्यता


प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे पीएससी, बैंक, रेलवे सहित संविदा वर्ग से जुड़ी परीक्षाओं के कंटेंट, करंट अफेयर्स की पुस्तकें तथा टेस्ट पेपर भी इस लायब्रेरी में उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा नई भाषा सीखने के लिए लैंग्वेज लैब भी इस लायब्रेरी में बनाई गई है. इसमें डिजिटल तरीके से इंग्लिश, जर्मन, फ्रेंच जैसी अन्य भाषा सीखी जा सकती हैं.


डिजिटल लाइब्रेरी के लिए सदस्यों को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाता हैं. गांधी डिजिटल लाइब्रेरी की सदस्यता लेने के लिए https://www.jscljabalpur.org/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन कराने पर ईमेल के माध्यम से लॉगिन आईडीई तथा पासवर्ड भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें


Indore News: मंत्री तुलसीराम सिलावट की फिसली जुबान, ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया प्रदेश का CM, कांग्रेस ने कसा तंज


MP Government Job: गांधी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जल्द करें अप्लाई