Sagar Weather Update: सागर में बीती शाम से हो रही मूसलाधार बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया. बारिश का पानी पूरे शहर में घुस गया. रहली की जीवनदायिनी सुनार नदी में बाढ़ आ गई. बाढ़ की चपेट में नदी किनारे बना सूर्य मंदिर भी आ गया. नदी किनारे खेतों तक में बाढ़ का पानी घुस गया. पानी पुराना पुल के ऊपर तक पहुंच गया. पुल पर करीब 20 फीट पानी का जमाव होने से लोगों को आने जाने में परेशानी होने लगी. धीरे-धीरे पानी आबादी की तरफ बढ़ने लगा. रहवासी वार्डों में पानी आ जाने के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया. सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी आ गया. 


मुश्किल में घड़ी में लोगों ने मंत्री को लगाया फोन
मुश्किल की घड़ी में लोगों ने मंत्री गोपाल भार्गव से जुड़े लोगों को फोन लगाना शुरू कर दिया. गढ़ाकोटा-रहली विधानसभा लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव का गृहनगर है. मंत्री गोपाल भार्गव भोपाल में कैबिनेट की बैठक और मंत्रालय में विभागीय बैठक कर रात को गृहनगर गढाकोटा के लिए रवाना हुए. स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि अतिवर्षा की वजह से रहली के वार्ड 5, 6, 8, 9 और निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. 


Indore News: इंदौर सेंट्रल जेल में नहीं बांधने दी गई राखी, बहनों का फूटा गुस्सा, किया चक्काजाम


भार्गव ने जलभराव की स्थिति का लिया जायजा
मंत्री गोपाल भार्गव ने रहली पहुंचकर चारों वार्डो में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने एसडीएम को मौके पर बुलाकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए. मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि बारिश के चलते रहली की जीवनदायिनी नदी सुनार में भी बाढ़ आ गई. रहवासी इलाकों में पानी भर गया है. किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए शासन-प्रशासन सतर्क है. 17 साल बाद बाढ़ जैसी स्थिति बनी है. उन्होंने कहा कि सावधानियां रखी जा रही हैं. नदी पर अटल सेतु पुल बनाया गया था. गनीमत है कि आवागमन प्रभावित नहीं हुआ है. रात में प्रशासन के साथ एक-एक इलाके का दौरा कर जायजा लिया है. उन्होंने दावा किया कि हर तरह की आपदा से निपटने में हम सक्षम हैं.  


MP Weather Update: मध्य प्रदेश पानी-पानी! चार संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी