MP News in Hindi: बिहार की लोक गायिका नेहा राठौर मध्यप्र देश के चुनावी रण के खिलाडियों (नेताओं) और दर्शकों (मतदाताओं) के बीच एक बार फिर चर्चा में है. इस चर्चा की वजह नेहा राठौर का वह ताजा गीत है, जिसमें वे मध्य प्रदेश में मामा यानी सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस के कमीशनखोरी के आरोपों पर तंज कर रही हैं. नेहा राठौर का यह वीडियो कांग्रेस के मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर 50 फीसदी कमीशन लेने के आरोपों से प्रेरित बताया जा रहा है.


कमलनाथ ने क्या लिखा है


इस लोकगीत के वीडियो को कांग्रेस के सीएम इन वेटिंग कमलनाथ ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर (अब X) पर शेयर किया है.पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नेहा राठौर के इस लोकगीत के वीडियो को ट्वीटर पर शेयर करते हुए लिखा है,"मध्य प्रदेश की कहानी, लोकगीत की ज़ुबानी..!"




एक मिनट 47 सेकेंड के इस वीडियो में नेहा राठौर तंज करते हुए गाती हैं..."एमपी में का बा....सरकार कमीशनखोर बा, कुल देशबा भर में शोर बा...अरे भ्रष्टाचार का चलत महोत्सव, ममवा लागत चोर बा..." नेहा राठौर का यह गीत सोशल मीडिया में जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.


कांग्रेस का बीजेपी की सरकार पर आरोप


दरअसल, कांग्रेस के 50 फीसदी कमीशन के आरोपों को बीजेपी बेहद आक्रामक तरीके से काउंटर कर रही है. इस मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कमलनाथ के खिलाफ राज्य भर में 41 एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी हैं. प्रियंका गांधी ने भी अपने टि्वटर अकाउंट से बीजेपी सरकार पर 50 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया था.वहीं,बीजेपी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल लगातार कांग्रेस नेता कमलनाथ पर अपने 15 माह के कार्यकाल में कमीशन लेने का आरोप लगा रहे हैं. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में लगातार कमलनाथ को निशाना बनाया जा रहा है.


यहां बताते चलें कि नेहा राठौर ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पेशाबकांड में पर एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था.इसके बाद उनके खिलाफ जुलाई माह में राजधानी भोपाल में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी.बिहार के कैमूर जिले की रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर एफआईआर भोपाल के हबीबगंज थाने में दर्ज हुई थी.शिकायत के अनुसार उनकी सोशल मीडिया पोस्ट में सीधी घटना के आरोपी को आरएसएस की गणवेश पहना बताया गया है.यह शिकायत बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने की थी. 


नेहा सिंह राठौर की सफाई


नेहा सिंह राठौर ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब किया.इस घटना की आलोचना करने पर मेरे विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी.गजब है इनका आदिवासी प्रेम..!"


ये भी पढ़ें


Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंग में रंग गए महाकाल, देशभक्ति और धार्मिक आस्था का अनूठा संगम