उज्जैन: देश में चल रहे शादियों के सीजन में मावे की मांग भी बढ़ जाती है. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ मिलावटखोर बाजार में नकली मावा बेचने का काम भी करने लगते है. हाल ही में उज्जैन शहर के नागदा में खाद्य विभाग ने 1500 किलो मावा जब्त किया है, जिसकी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं अभी तक इस मावे का कोई मालिक सामने नहीं आया जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि मावे में मिलावट है.


पुलिस ने जब्त किया 1500 किलो मावा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उज्जैन संभाग के अधिकारियों को मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में 10 लाख रुपए कीमत का मिलावटी डीजल जब्त किया गया. इसी के साथ उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर नागदा से 1500 किलो मावा जब्त किया गया है. ये मावा रेल के जरिए इंदौर पहुंचाने की तैयारी की जा रही थी.


जांच के लिए लैब भेजा जाएगा मावा


खाद्य अधिकारी बीएस देवालिया ने बताया कि दो लोडिंग वाहनों में मावे की टोकरी रखकर नागदा रेलवे स्टेशन लाई गई थी. यहां पर वरिष्ठ अधिकारियों की सूचना के आधार पर गाड़ियों को रोक कर पूछताछ की गई तो वाहन चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद दोनों वाहनों को नागदा थाने पर खड़ा करवा दिया गया है. श्री देवलया ने बताया कि अभी तक मावे का कोई मालिक सामने नहीं आया है. इसी के चलते मावा नकली होने की आशंका बढ़ गई है. श्री देवलिया ने बताया कि मावे को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि ये मावा उन्हेल के आसपास से तैयार होकर नागदा आया था. अधिकारियों ने बताया कि मावे की खरीदी बिक्री संबंधी कोई दस्तावेज भी वाहन चालक के पास नहीं पाए गए थे.


ये भी पढ़ें-


Bettiah Road Accident: बिहार के बेतिया में भीषण सड़क हादसा, दो बाइक की टक्कर में 4 लोगों की हुई मौत


UP Election 2022: अखिलेश यादव के परिवार न होने वाले बयान पर CM योगी आदित्यनाथ का पलटवार, जानें- क्या कहा