MP News: खाद्य पदार्थों और दवाइयों की जांच के लिए फूड एंड ड्रग लेबोरेट्री की सुविधा मध्यप्रदेश के तीन जिलों इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर को मिलने जा रही है. इनमें से इंदौर में आने वाले चार महीनों में 20 करोड़ की लागत से तैयार लैब की शुरू करने का दावा किया जा रहा है. 


दरअसल इंदौर, उज्जैन के रहवासियों को बिना मिलावट वाले खाद्य पदार्थ और सही दवाएं मिल सकें इसके लिए ये फूड एंड ड्रग लेबोरेट्री की शुरूआत की जा रही है. इंदौर में इसका भवन भी लगभग बनकर तैयार है. सरकार इस विभाग की बिल्डिंग पर तकरीबन 28 करोड़ रूपये खर्च कर रही है. इनमें से बीस करोड़ के तो महज उपकरण और अन्य संसाधन जुटाए जा रहे हैं. 


तीन साल से बन रहा था भवन
मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा इस भवन को बनाने का काम अगस्त 2020 में शुरू किया गया था. लेकिन बीच में कोरोना के कारण काम लेट हो गया. अब दावा किया जा रहा है कि दिसम्बर 2023 के पहले इस काम को पूरा कर लिया जाएगा और सैंपल की जांच का काम भी शुरू हो ये पूरा प्रयास किया जाएगा. 


किस मद में कितना पैसा
अफसरों की मानें तो अकेले भवन को बनाने का खर्च करीब 4 करोड़ 33 लाख रूपये है. वहीं तीन करोड़ रुपये लैब टैम्प्रेचर को मेंटेन करने के लिए लगने वाले एसी, जनरेटर सेट, फर्नीचर व अन्य कार्यों पर खर्च किए जा रहे हैं. 


ये होगा फायदा
खाद्य पदार्थों और दवाइयों की जांच के लिए फूड एंड ड्रग लेबोरेट्री की सुविधा मध्य प्रदेश के तीन जिलों इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर को मिलने जा रही है. इससे सबसे बड़ा फायदा ये है कि अब प्रदेश के जिलों को अपने नजदीक के इलाके में ही फूड टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध होगी. जिससे सैंपल रिपोर्ट जल्द मिला करेगी. 


इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: बारिश की वजह से फसलों को भारी नुकसान, टमाटर को देख किसानों के निकल रहे आंसू