Madhya Pradesh: गंदगी के बीच निकाला जा रहा था सरसों का तेल, जबलपुर में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने की बड़ी कार्रवाई
Jabalpur News: एमपी में मिलावट से मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जबलपुर में खाद्य सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री पर लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.
Jabalpur Food Safety Department Raid: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने एक ऑयल मिल में छापा मारा. इस मिल में बेहद गंदगी के बीच सरसों का तेल निकाला जा रहा था. अधिकारियों ने जब पूरी मिल का मुआयना किया तो देखा कि यहां साफ-सफाई का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. मिल में जो कर्मचारी काम मे लगे हुए थे, वे भी साफ-सफाई का ध्यान नहीं रख रहे थे. जांच टीम ने सैंपल लेने के साथ मिल को सील कर दिया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश में मिलावट से मुक्ति का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जबलपुर में खाद्य सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री पर लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है. इस अभियान के तहत आज सोमवार (19 फरवरी) को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम घमापुर स्थित श्री भगवान ऑयल मिल में पहुंची. मिल में गंदगी देखकर उनकी आंखें खुली की खुली रह गई. दरअसल,जो ऑयल हम खाना बनाने में इस्तेमाल करते हैं, उसकी गुणवत्ता में हद दर्जे की लापरवाही की जा रही थी. यह देखकर अधिकारी हैरान हो गए.
खाद्य विभाग ने किया फैक्ट्री सील
खाद्य अधिकारी माधुरी मिश्रा के मुताबिक सरसों का तेल बनाने वाली इस मिल में बेहद गंदगी मिली. अधिकारियों ने पूरी मिल का मुआयना किया तो देखा कि यहां हाइजीन का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा था. कर्मचारी भी साफ-सफाई का ध्यान नहीं रख रहे थे. श्री भगवान ऑयल मिल में लापरवाही की सभी हदें पार कर दी गई थी. यह तेल बाजार में प्रताप ब्रांड के नाम से बिकता है. इसका उपयोग घरों में खाद्य सामग्री बनाने के लिए किया जाता है. बहरहाल खाद्य विभाग की टीम ने तेल के सैंपल लेते हुए सामान और निर्मित तेल को फैक्टरी सहित सील कर दिया है. इसके साथ ही मिल संचालक को नोटिस जारी कर तमाम दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि प्रताप ब्रांड के अलावा दूसरे ब्रांड के तेल की पैकिंग भी इस मिल में की जा रही थी. इससे शासन के नियमों का उल्लंघन हो रहा था.
ये भी पढ़ें: MP IPS Transfer List: मध्य प्रदेश के 5 जिलों के SP बदले, ये अधिकारी बने मुख्यमंत्री मोहन यादव के OSD