जबलपुर: एक तरफ बढ़ती महंगाई की वजह से खाद्य तेलों के दाम आसमान छू रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसका फायदा उठाकर कुछ लोग इसकी जमाखोरी और कालाबाजारी भी कर रहे हैं. जबलपुर (Jabalpur) में खाद्य तेल व्यापारियों पर खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की और 2 करोड़ 61 लाख रुपये का तेल जब्त किया. खाद्य विभाग की टीम ने चंडाल भाटा और विजय नगर में स्थित खाद्य तेल की गोदाम पर छापा मार कार्रवाई की.


खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने क्या बताया


खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधीर दुबे ने बताया कि खाद्य विभाग को जानकारी मिली थी कि शहर के कुछ तेल व्यापारी जरूरत से ज्यादा स्टॉक में खाद्य तेल रखे हुए हैं. इस जानकारी के बाद खाद्य विभाग की टीम ने जबलपुर के खाद्य तेल के तीन थोक व्यापारियों पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान क्षमता से कहीं ज्यादा खाद्य तेल का स्टॉक बरामद किया गया. खाद्य विभाग की टीम ने चंडाल भाटा और विजय नगर में स्थित खाद्य तेल की गोदाम पर छापा मार कार्रवाई कर करीब 2 करोड़ 61 लाख का खाद्य तेल जब्त किया.


जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 के तहत कीमतों पर नियंत्रण के लिए यह कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान फर्म हाजी मोहम्मद-पीर मोहम्मद कोतवाली, चंडालभाटा के गोदाम में 59 हजार लीटर से ज्यादा खाद्य तेल मिला. इसकी कीमत करीब 88 लाख रुपये है. इसी तरह अखिल ट्रेडर्स, चंडालभाटा फर्म के गोदाम में 57 हजार 880 लीटर खाद्य तेल मिला. इसकी कीमत 87 लाख रुपये से ज्यादा है. बजाज एंड कंपनी, विजय नगर के गोदाम में करीब 55 हजार 190 लीटर तेल मिला,जिसकी अनुमानित मूल्य 86 लाख रुपये है. 


खाद्य अधिकारियों ने बताया कि खाद्य तेल के थोक व्यापारियों के पास केवल 500 क्विंटल खाद्य तेल रखने की अनुमति है.इससे ज्यादा मात्रा में खाद्य तेल रखने पर जमाखोरी के तहत कार्रवाई की जाती है.


यह भी पढ़ें


MP Politics: मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर फिर छिड़ा सियासी संग्राम, जानें बड़ी बात 


Watch: तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर भड़के कैलाश विजयवर्गीय, कहा- 'जब बंदर के हाथ में...'