Ujjain News: महाकाल कॉरिडोर के नाम पर की जा रही है व्यापारियों से जालसाजी, पुलिस ने गिरफ्तार किया ठग
MP News: पुलिस अधिकारी मनीष लोधा ने बताया कि लंकेश ने उज्जैन ही नहीं इंदौर समेत अलग-अलग स्थानों पर महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना में टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया.
Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारीकरण को लेकर एक जालसाज व्यापारियों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा था. वह एयर कंडीशनर सहित अन्य सामान के टेंडर दिलाने के नाम पर व्यापारियों से लाखों रुपये ठग चुका था. इस मामले में उज्जैन पुलिस ने लंकेश नाम के एक जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान वारदात कबूल कर ली है. आरोपी मध्य प्रदेश के 20 व्यापारियों के साथ इस प्रकार की वारदात को अंजाम दे चुका है.
कहां से हुई है ठग की गिरफ्तारी
उल्लेखनीय है कि महाकालेश्वर मंदिर का परिसर पहले से 10 गुना बड़ा हो गया है. महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा नए परिसर को लेकर अलग-अलग सामान के टेंडर जारी कर रही है. इसी का लाभ उठाकर जालसाज भी लोगों को ठगने के काम में जुट गए हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में 36 एयर कंडीशनर सप्लाई करने के नाम पर अरिहंत इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक के साथ 96 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया था. क्योंकि मामला महाकालेश्वर मंदिर से जुड़ा था, इसलिए पूरे मामले को लेकर गंभीरता से जांच की गई. महाकालेश्वर मंदिर देश भर के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इस मामले में आयुष शर्मा उर्फ लंकेश निवासी लक्ष्मी नगर उज्जैन को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने वारदात करना स्वीकार किया है आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस विवेचना कर रही है.
20 व्यापारियों के साथ की वारदात
माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि आरोपी लंकेश काफी शातिर किस्म का अपराधी है. उसने उज्जैन ही नहीं बल्कि इंदौर सहित अलग-अलग स्थानों पर महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना में टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया. अभी कुछ व्यापारी आरोपी के संबंध में जानकारी हासिल कर रहे हैं. आरोपी लंकेश के खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी के कुछ अपराध दर्ज हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें
MP News: तमिलनाडु के सांसद ने मध्य प्रदेश की बलात्कार पीड़िता की मदद, राजनीति पर कही यह बात