(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP: डॉक्टर्स की बैठक में पूर्व CM कमलनाथ की नसीहत, बोले- प्रोफेशन चलाने के साथ मूल्यों की रक्षा करें
कांग्रेस कार्यालय में मध्यप्रदेश के दूर दराज से आए मेडिकल स्टॉफ ने भाग लिया. कमलनाथ ने मध्यप्रदेश कांग्रेस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया.
MP News: भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि डॉक्टर एक व्यक्ति नहीं बल्कि समाज का रक्षक होता है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर प्रोफेशनल होने के साथ समाज का सेवक भी होता है. डॉक्टरी पेशा समाज सेवा से जुड़ी होती है. उन्होंने डॉक्टर्स को नसीहत देते हुए कहा कि आपको प्रोफेशन चलाने के साथ सामाजिक मूल्यों की रक्षा भी करना है. प्रोफेशन में सामाजिक मूल्यों की आज बहुत बड़ी आवश्यकता है. अपना दृष्टिकोण बदलें, आप समाज के रक्षक बनें, संविधान के रक्षक बनें और सामाजिक मूल्यों के रक्षक बनें. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मध्यप्रदेश कांग्रेस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित किया. बैठक में ढाई सौ से अधिक एलॉपैथी, आयुष, नर्स, डेंटल, पैरामेडिकल, स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया.
'समाज को बांटने का काम किया जा रहा है'
उन्होंने कहा कि आज का युवा भटक रहा है. नौजवानों का भविष्य अंधकार में रहेगा तो प्रदेश का नवनिर्माण कैसे होगा. सबसे बड़ी चुनौती हमारे आपके सामने है. हमें प्रदेश की भ्रष्टाचारी, झूठ, फरेब और दिखावे की तस्वीर को बदलकर नई पहचान बनाना होगा और इसके लिए आप सब सच्चाई का साथ दें. आज समाज को बांटने का काम किया जा रहा है .उन्होंने कहा कि आप सब रक्षक हैं. संविधान, देश की संस्कृति के आपको रक्षक बनकर ही रहना है. बैठक को को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भी संबोधित किया.
डिंपल यादव के लिए प्रचार करने आएंगे शिवपाल यादव? नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने दिया जवाब
कांग्रेस स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक
उन्होंने कहा कि एलोपैथी, आयुष, नर्स, डेंटल, पैरामेडिकल, स्वास्थ्य कर्मी सेवकों की बात सुनी जाए और उनकी समस्याओं का हल किया जाए. इसके लिए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस का स्वास्थ्य एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ का गठन किया है. आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. आप सबकी जिम्मेदारी बनती है कि कांग्रेस से लोगों को जोड़े, ताकि कांग्रेस का झंडा मध्यप्रदेश विधानसभा में फहराये. चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, राजीव सिंह, जेपी धनोपिया, डॉ. हेमंत वर्मा, डॉ. जीसी गौतम, डॉ. पारूल माहेश्वरी, डॉ. आकृति आलदेन सहित लगभग 250 से अधिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में चिरायु के डॉयरेक्टर डॉ अजय गोयनका और वरिष्ठ डॉक्टर विसारिया को चिकित्सा क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया. डॉ. गोयनका ने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ जी का आशीर्वाद मिला है.