MP News: इंदौर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने साधा केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना, कही ये बातें
Former CM Kamal Nath in Indore: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार शाम को इंदौर पहुंचे. कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे पूर्व सीएम का कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने स्वागत किया.
MP Politics News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुवार शाम को इंदौर पहुंचे. अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ का इंदौर एयरपोर्ट और छावनी क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर स्वागत किया. कांग्रेस नेताओं ने पूर्व सीएम को एक इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड पर सरकार के तौर पर दर्शाया.
एयरपोर्ट पहुंचते ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत कर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आज मध्य प्रदेश में हर वर्ग परेशान है, नौजवान बेरोजगार घूम रहा है और किसानों के पास खाद, बीज और फसल का उचित मूल्य नहीं है.
उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारी परेशान हैं और प्रदेश को अंधेरे की तरफ घसीटा जा रहा है. वहीं भाजपा सरकार और शिवराज जी को इसका होश नहीं है. उन्होंने मध्य प्रदेश के गरीबी में चौथे स्थान रहने को लेकर कहा कि ये शर्म की बात है और हमे अपना सिर झुकाना चाहिये कि इतने सालों बाद और इतनी लंबी बाते करने के बाद मध्य प्रदेश गरीबी में चौथे स्थान पर आया है.
नोएडा के जेवर में एयरपोर्ट को लेकर साधा निशाना
नोएडा के जेवर में एशिया के सबसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भूमिपूजन को लेकर पूर्व सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ ने सवाल उठाया और कहा कि एयरपोर्ट की आवश्यकता हो सकती है, पर बात ये है कि 34 हजार करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा. 34 हजार करोड़ रुपये में देश के किसानों का कर्जा माफ किया जाए जिससे आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी और इससे ज्यादा लाभ होगा. उन्होंने कहा एयरपोर्ट बनाये पर एयरपोर्ट की राशि कहां से आएगी.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले में कही ये बात
वहीं भोपाल में बेरोजगारी और नई शिक्षा नीति को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामले को लेकर कमलनाथ ने तल्ख टिप्पणी कर कहा कि भाजपा के पास पुलिस प्रशासन और पैसे के अलावा कुछ बचा नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश के आदिवासी सच्चाई समझ रहे हैं और वे सच्चाई की राजनीति का साथ देंगे और ये कलाकारी की राजनीति नहीं चलने वाली है.
यह भी पढ़ें-3
Indore News: सावधान इंडिया की एक्ट्रेस के साथ इंदौर में हुई लूट, पुलिस पर उठे सवाल
Jabalpur News: पति से हुई अनबन तो पत्नी ने लगाई पानी में छलांग, जानिए कैसे बचाई गई महिला की जान