Singrauli Murder: सिंगरौली हत्याकांड को लेकर सरकार पर भड़के कमलनाथ, जानें क्या कहा?
Murder Case: सिंगरौली में दलित युवक की हत्या ने सियासी रंग ले लिया है. हत्या का आरोप बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर लगा है. कमलनाथ ने इस हत्याकांड को लेकर सरकार पर निशाना साधा.
![Singrauli Murder: सिंगरौली हत्याकांड को लेकर सरकार पर भड़के कमलनाथ, जानें क्या कहा? Former CM Kamal Nath Targets BJP government on Dalit Murder in Singrauli Singrauli Murder: सिंगरौली हत्याकांड को लेकर सरकार पर भड़के कमलनाथ, जानें क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/a4e5553011e5bd7adb755e961e27280e1721044663628211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kamal Nath on Singrauli Murder Case: सिंगरौली में दलित हत्याकांड पर मध्य प्रदेश की सयासत गर्म हो गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक और कानूनी सहायता देने की मांग की है.
बता दें कि दलित युवक की हत्या का आरोप बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर लगा है. आरोप है कि बीजेपी नेता ने गोली मारकर दलित युवक को मौत के घाट उतारा था. पूर्व मुख्यमंत्री ने वारदात पर हैरानी जताई है.
कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "दलित युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला हैरान करता है. बताया जा रहा है कि बीजेपी मंडल अध्यक्ष को पिस्तौल का लायसेंस भी राज्य मंत्री राधा सिंह की सिफारिश के बाद जारी किया गया था." उन्होंने शस्त्र लायसेंस जारी करने की प्रक्रिया पर सवाल उठाये.
दलित हत्याकांड पर कमलनाथ ने बीजेपी सरकार को घेरा
कमलनाथ ने कहा, ''आरोपी बीजेपी नेता लायसेंसी पिस्तौल का इस्तेमाल स्थानीय लोगों को डराने धमकाने के लिये करता था. दलित अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में दलितों पर अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी सरकार दलितों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है. बीजेपी के नेता दलितों पर अत्याचार करते पाये जा रहे हैं''.
Khandwa Murder: प्रेम विवाह से नाराज भाई ने बहन का उजाड़ा घर, चाकू से कर दी जीजा की हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)