Madhya Pradesh Bypolls: गरीब के घर चूल्हे की रोटी खाने पर कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) तंज कसा है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि चौहान ने चूल्हे की रोटी खाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईना दिखाया है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपचुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त हैं. मंगलवार की रात सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव का प्रचार करते हुए सीएम एक ग्रामीण के घर खाना खाने पहुंचे थे.


इस दौरान एक महिला लकड़ी वाले चूल्हे पर खाना बनाते दिखीं. इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, "प्रदेश में 17 वर्ष से इनकी सरकार , न आज किसानों को खाद मिल पा रही है ,न सस्ती बिजली ,न युवा को रोजगार मिल पा रहा है और न किसानों का कर्ज माफ हो रहा है. आज महंगाई चरम पर है और पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस के दाम आसमान को छू चुके हैं. शिवराज खुद चूल्हे में बनी रोटी खाकर मोदी को आईना दिखाने का काम कर रहे हैं."






कमलनाथ ने राज्य में गहराए खाद संकट का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि खुद को किसान हितैषी बताने वाली शिवराज सरकार में खाद का संकट भयावह हो चुका है. किसान एक-एक बोरी के लिए परेशान हो रहे हैं. रोज सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, और दूसरी तरफ जमकर कालाबाजारी जारी है. उन्होंने आगे कहा कि चंबल संभाग के साथ-साथ बुंदेलखंड, महाकौशल और विंध्य क्षेत्र के ज्यादातर जिलों में खाद का भारी संकट बना हुआ है. किसान सड़क पर हैं और पूरी शिवराज सरकार किसान को भगवान भरोसे छोड़ चुनाव प्रचार में व्यस्त है. 






उप-चुनाव के दौरान ग्रामीणों के घरों में शिवराज के रुकने पर सवाल उठाते हुए कमलनाथ ने कहा, "शिवराज कहते हैं कि मैं लोगों के घर रुकने के लिए इसलिये जा रहा हूं ताकि मैदानी हकीकत पता हो. शिवराज, जरा चुनावी क्षेत्रों को छोड़कर इन किसानों के बीच भी रहने जाइये ताकि आपको खाद के संकट की भी मैदानी हकीकत पता चल सके." 


Two decades of PM Modi: पीएम मोदी के सत्ता में 20 साल, अमित शाह बोले- आज पीएम मोदी को मुझसे ज्यादा जनता जानती है


Pegasus Spyware Case: पेगासस जासूसी कांड की होगी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते