MP Politics: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद पूर्व मंत्री दीपक जोशी की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कभी भी स्वतंत्र महसूस नहीं कर रहा था. घर वापसी का श्रेय उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया. दीपक जोशी ने बीजेपी को पैतृक और वैचारिक घर बताया. गुरुवार को उन्होंने फिर से बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नांदनेर में बीजेपी का दामन थाम लिया.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीपक जोशी को बीजेपी की सदस्यता दिलायी. पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के पुत्र दीपक का बीजेपी से नाता रहा है. दीपक जोशी तत्कालीन शिवराज सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में दीपक जोशी को टिकट मिलना मुश्किल लग रहा था.
उन्होंने हवा का रुख भांपकर बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस में आने के बाद उन्होंने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला. उन्होंने व्यक्तिगत और राजनीतिक आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे की घर वापसी
कांग्रेस के मंच से दीपक जोशी का बयान वायरल भी हुआ. कांग्रेस ने दीपक जोशी को चुनावी रण में उतारा. चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. देवास जिले की राजनीति दीपक जोशी के बीजेपी से कांग्रेस में आने पर लंबे समय तक गर्माती रही. नांदनेर में उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. सूत्र बताते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भी दीपक जोशी को बीजेपी में शामिल कराने की कोशिश हुई थी. उन्होंने खुद घर वापसी पर बयान भी दिया था.
'दीपक जोशी का बीजेपी में स्वागत'
सूत्रों का कहना है कि दीपक जोशी की घर वापसी शिवराज सिंह चौहान के विरोध की वजह से टल गयी. शिवराज सिंह चौहान दीपक जोशी से नाराज चल रहे थे. नाराजगी का कारण कांग्रेस में शामिल होने के बाद दीपक जोशी का शिवराज पर व्यक्तिगत हमला था.
बीजेपी में सभी नेताओं की रजामंदी के बावजूद शिवराज की नाराजगी दीपक जोशी की घर वापसी में देरी का कारण बन गयी. बीजेपी में शामिल कराने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने दीपक जोशी का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री का बीजेपी में स्वागत किया है. बीजेपी जन कल्याण और विकास के पथ पर चलती है.
IIT इंदौर का कमाल, ऐसी टेक्नोलॉजी बनाई कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों में नहीं होगा ब्लास्ट!