MP News: लक्ष्मी बाई नगर स्टेशन पर 15 करोड़ की लागत से बनने वाले नए भवन का शिलान्यास, यहां मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं
रतलाम में सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वालों को किफायती भोजन और पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे ने किफायती भोजन और पैकेज्ड पेयजल की सुविधा शुरू की है.
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के लक्ष्मी बाई नगर रेलवे स्टेशन पर इंदौर-देवास-उज्जैन खंड के दोहरीकारण कार्य के अंतर्गत प्रस्तावित नए स्टेशन भवन का शिलान्यास सांसद इंदौर शंकर लालवानी एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा संपन्न हुआ. इस नवीन भवन का निर्माण लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है. जिसमें सभी आधुनिक यात्री सुविधाओं का समावेश किया जाएगा.
नवीन स्टेशन भवन में ग्राउंड एवं फर्स्ट फ्लोर सहित दो फ्लोर रहेंगे. इसके साथ ही लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म कवर शेड का कार्य भी किया जाएगा.
रतलाम में किफायती भोजन और पैकेज्ड पेयजल की सुविधा शुरू
सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को किफायती भोजन और पैकेज्ड पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे ने किफायती भोजन और पैकेज्ड पेयजल की सुविधा शुरू की है. किफायती भोजन, नाश्ता/कॉम्बो भोजन विस्तारित सेवा काउंटरों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा जो सामान्य द्वितीय श्रेणी कोचों के पास प्लेटफार्मों पर तैनात किए जाएंगे. भोजन की आपूर्ति आईआरसीटीसी के जलपान कक्ष (आरआर) और जन आहार से की जाएगी.
पश्चिम रेलवे पर रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ स्टेशन के साथ ही साथ मुम्बई सेंट्रल, राजकोट, सुरेंद्रनगर स्टेशनों पर भी किफायती भोजन और पैकेज्ड पेयजल की सुविधा प्रदान की जाएगी. इन काउंटरों को प्लेटफार्मों पर सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच के स्थान के साथ जोड़ा जा रहा है. पश्चिम रेलवे के उपरोक्त चार स्टेशनों पर इस सेवा काउंटर की सुविधा छ: महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार पर की गई है.
इकानॉमी मील की देखें डिटेल
इसमें दो प्रकार के भोजन शामिल हैं. जिसमें एक है इकानॉमी मील कीमत रू 20/-(जीएसटी सहित), इसमें 07 पूरी, सूखी आलू की सब्जी और अचार रहेगा. दूसरा है स्नैक्स मील जिसकी कीमत रु 50/- (जीएसटी सहित) है, इसमें दक्षिण भारतीय चावल या राजमा/छोले चावल या खिचड़ी या कुलचे/भटूरे छोले या पाव भाजी या मसाला डोसा शामिल रहेगा.
पैकेज्ड पेयजल का सीलबंद गिलास (200 मील) रु 3/- की कीमत(जीएसटी सहित) पर उपलब्ध होगा. इसके अतिरिक्त और अधिक स्टेशनों की पहचान की जा रही है जहां किफायती भोजन और पैकेज्ड पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विस्तारित सेवा काउंटरों के प्रावधान को कवर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: MP Election 2023: विकास पर्व की आड़ में कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगा रही बीजेपी! जानें सीएम शिवराज का 'सीक्रेट प्लान'