Omkareshawar News: ओंकारेश्वर रोड स्थित कोठी गांव में नहर में नहाने गई 4 बच्चियां डूब गई. करीब 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद गोताखोरों को उनके मृत शरीर हाथ लगे. घटना बुधवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है. आपको बता दें कि चारों बच्चियां कक्षा 5वीं की स्टूडेंट थी. जो ऋतुम्भरा दीदी के आश्रम में रहती थी. चारो बच्चियां सुबह नहर में नहाने गई थी जहां उनका पैर फिसलने से बड़ा हादसा हो गया.


करीब 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद गोताखोरों ने बच्चियों की लाश नहर से बाहर निकाली. जिसके बाद थाना मांधाता पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ओंकारेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है. इस घटना के बाद आश्रम और गांव में मातम पसर गया है. चारों बालिकाएं खरगोन व बड़वानी जिले की रहने वाली हैं. बचपन से बालिकाएं आश्रम में रह कर पढ़ाई कर रही थीं. जानकारी के मुताबिक एक दूसरे को बचाने में बच्चियां नहर में डूबी गई.


MP News: बिजली विभाग का गजब कारनामा, बंद पड़े घर का भेज दिया 8 लाख रुपये बिल


एक-दूसरे को बचाते वक्त हुआ हादसा
दरअसल, बुधवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे 8 से दस बालिकाएं नहाने गई थी. घाट पर रैलिंग से बंधी सांकल पकड़कर नहा रही थी तभी एक बालिका के हाथ से सांकल छूट गई. वह नहर के तेज बहाव में बहने लगी. उसे नहर में डूबता एक-एक कर चार बच्चियां एक-दूसरे को बचाने के लिए नहर में कूद गई. नहर में डूबने वाली बालिकाओं में पसरा पिता नवल सिंह ग्राम बैरिया, प्रतिज्ञा पिता छमिया ग्राम दाझाड, दिव्यांशी पिता चेतन ग्राम इंद्रपुर, अंजना पिता रमेश  बमनाला का नाम शामिल है.


यह भी पढ़ें


MP News: जबलपुर में जल्द खुलेगा मिडवाइफरी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, नॉर्मल डिलीवरी कराने की दी जाएगी ट्रेनिंग