Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहड़ोल जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के धनपुरी थाना क्षेत्र में बंद पड़ी साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड (SECL) की माइंस में कबाड़ चोरी करने गए चार लोगों की मौत हो गई. हादसा गुरुवार रात धनपुरी यूजी माइंस में हुआ. प्राथमिक जांच में पता चला है कि ऑक्सिजन की कमी और जहरीली गैस के रिसाव से दम फूलने के कारण चारों की मौत हुई है. वहीं खदान के बाहर रखवाली कर रहा एक शख्स बच गया.


एसपी प्रतीक कुमार ने क्या बताया
शहडोल एसपी प्रतीक कुमार ने बताया कि अनूपपुर के कबाड़ी राजा मुसलमान के कहने पर चार लोग धनपुरी थाना क्षेत्र में साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड की बंद पड़ी धनपुरी यूजी माइंस में कोयला और कबाड़ चोरी करने गए थे. बहुत देर तक इनके माइंस से बाहर न निकलने पर बाहर रखवाली कर रहे साथी ने घटना की खबर स्थानीय लोगों को दी. उन्होंने पुलिस को इस जानकारी से अवगत कराया. इसके बाद पुलिस और कोल माइंस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. बन्द पड़ी कोयला खदान में जहरीली गैस के रिसाव के कारण चारों की मौत हो गई थी. सुबह साढ़े चार बजे के आसपास इनके शव माइंस से बाहर निकाले गए. इनकी पहचान राज महतो, हजारी कोल, राहुल कोल और कपिल विश्वकर्मा के रूप में हुई है.
चारो शवों को पोस्टमार्टम के लिए शहड़ोल मेडिकल कालेज  भेज दिया गया है.


पुलिस ने शुरू की जांच
अंडर ग्राउंड कोल माइंस में मरने वाले चारों युवकों के पांचवे साथी चिद्दा उर्फ सिद्धार्थ महतो ने बताया कि वो लोग गुरुवार की रात माइंस में घुसे थे. वो भी अपने साथियों के साथ माइंस के अंदर गया था, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद वो वापस लौट आया और  बाहर ही रखवाली करता रहा. काफी देर तक जब वो चारों वापस नहीं लौटे तो उसने घटना की सूचना परिवार वालों को दी. सिद्धार्थ महतो के मुताबिक वो लोकमान से कोयला और लोहा निकालने गए थे.


उसने बताया कि वो पहली बार ये काम करने गया था. लेकिन उसके साथी पहले भी इस तरह की चोरी करते थे. वहीं पुलिस ने इस मामले में  एफआईआर दर्ज करते हुए अनूपपुर के उस कबाड़ी की खोजबीन शुरू कर दी है. जिसके कहने पर ये लोग माइंस के अंदर कोयला और लोहा चोरी करने गए थे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है.


जबलपुर से अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन कल से,आज से शुरू हुआ रिजर्वेशन, जानें पूरा टाइम टेबल