Jabalpur Train Canceled : मेंटेनेंस कार्यों की वजह से जबलपुर-भोपाल की चार ट्रेनें निरस्त, रीवा-राजकोट के बीच चलेंगी परीक्षा स्पेशल
जबलपुर मध्य रेल प्रशासन द्वारा मेंटेनेंस कार्यों के चलते भोपाल एवं जबलपुर मंडलों की चार जोड़ी रेलगाड़ियों को 24 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया है.
स्थानीय रेल प्रशासन ने बताया गया कि ये चार जोड़ी ट्रेनें 24 मई तक निरस्त रहेंगी
- 5 मई से 24 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 भोपाल - बिलासपुर - भोपाल निरस्त रहेगी.
- 5 मई से 23 मई तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर - रीवा तथा 6 मई से 24 मई तक प्रतिदिन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा - बिलासपुर अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर - अंबिकापुर 5 मई से 23 मई तक प्रतिदिन तथा गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर - जबलपुर 6 मई से 24 मई तक प्रतिदिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी य
- गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी हमसफ़र एक्सप्रेस 11 मई और 18 मई को प्रत्येक बुधवार तथा गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी - रानी कमलापति हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 12 मई और 19 मई को प्रत्येक गुरूवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
रीवा-राजकोट-रीवा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन
वहीं बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने रीवा-राजकोट-रीवा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन रीवा तथा राजकोट दोनों दिशाओं में 1-1 ट्रिप चलाई जाएगी.
रीवा-राजकोट-रीवा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का समय
गाड़ी संख्या 02194 रीवा से राजकोट 07 मई (शनिवार) को जबलपुर से रात 22:40 बजे प्रस्थान करके सतना स्टेशन 23:50 बजे पहुंचकर अगले दिन मैहर स्टेशन 00:20 बजे, कटनी स्टेशन 01:25 बजे, जबलपुर स्टेशन 02:50 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 04:05 बजे, गाडरवारा स्टेशन 04:38 बजे, पिपरिया स्टेशन 05:15, इटारसी 06:40 बजे, होशंगाबाद 07:18 बजे, भोपाल 09:20 बजे, संत हिरदाराम नगर 09:50 बजे, सुजालपुर 10:50 बजे, उज्जैन 12:50 बजे, नागदा 13:58 बजे, रतलाम 14:35 बजे, गोधरा 17:16 बजे, छायापुरी 18:00 बजे, आनंद 18:35 बजे, अहमदाबाद 20:00 बजे, विरमगांव 21:28 बजे, सुरेन्द्र नगर 22:35 बजे, वाकानेर 23:35 बजे और तीसरे दिन राजकोट 00:45 बजे पहुंचेगी.
रीवा-राजकोट-रीवा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का वापसी का समय
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 02193 राजकोट से रीवा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09 मई (सोमवार) को रात्रि में 23:05 बजे रवाना होकर वाकानेर स्टेशन 23:45 बजे पहुंचकर अगले दिन सुरेन्द्र नगर स्टेशन 00:53 बजे, विरमगांव स्टेशन 01:55 बजे, अहमदाबाद स्टेशन 03:00 बजे, आनंद स्टेशन 04:18 बजे, छायापुरी स्टेशन 04:55 बजे, गोधरा स्टेशन 05:50 बजे, रतलाम स्टेशन 08:20 बजे, नागदा 09:33 बजे, उज्जैन 11:15 बजे, सुजालपुर 12:57 बजे, संत हिरदाराम नगर 14:25 बजे, भोपाल 15:00 बजे, होशंगाबाद 16:10 बजे, इटारसी स्टेशन 16:50 बजे, पिपरिया स्टेशन 18:05 बजे, गाडरवारा स्टेशन 18:43 बजे, नरसिंहपुर स्टेशन 19:18 बजे, जबलपुर स्टेशन 20:25 बजे, कटनी स्टेशन 21:50 बजे, मैहर स्टेशन 22:48 बजे, सतना स्टेशन 23:15 बजे और तीसरे दिन 00:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
बता दें कि परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 01वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 01वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी तथा गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच सहित कुल 21 कोच रहेंगे.
ये भी पढ़ें
MP News: जनता का आक्रोश देख खरगोन में उल्टे पैर लौटे कांग्रेसी नेता, जानें पूरा मामला'