MP News: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी सहित छह के खिलाफ FIR, जानिए पूरा मामला
Fraud Case: छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी बुरे फंस गए हैं. आकाश इन्फ्रास्ट्रक्चर के संचालक आकाश शर्मा ने कांग्रेस विधायक समेत छह के खिलाफ धोखाखड़ी का केस दर्ज कराया है.
FIR on Congress MLA Alok Chaturvedi: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. मामला व्यापारी से 50 लाख रुपए की ठगी का है. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी और दो बेटों समेत फर्म के 6 संचालकों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. विधायक आलोक चतुर्वेदी का कहना है कि चुनाव नजदीक आने के कारण विरोधियों ने हथकंडा अपनाया है. उन्होंने धोखाधड़ी से इंकार करते हुए कोर्ट में जवाब देने की बात कही है.
बुरे फंसे मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी
ग्रेटर नोएडा स्थित फर्म आकाश इन्फ्रास्ट्रक्चर के संचालक आकाश शर्मा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी की फर्म खजुराहो मिनरल्स में 15 मई 2019 को 50 लाख रुपए जमा किए थे. फरवरी 2019 में पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड से पत्थर सप्लाई का ऑर्डर मिला था. पत्थर का इस्तेमाल पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में होना था. खजुराहो मिनरल्स के संचालक आलोक चतुर्वेदी और अन्य ने सस्ते दर पर पत्थर का मटेरियल दिए जाने का वादा करते हुए अग्रिम राशि की मांग की थी. आरोप है कि विधायक आलोक चतुर्वेदी ने अग्रिम राशि लिए जाने के बाद भी मटेरियल सप्लाई नहीं किया.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने दर्ज किया धमकी और ठगी का केस
आकाश शर्मा ने कई बार रकम वापस मांगी. रकम वापस करने की बजाय मध्य प्रदेश में मुकदमे दर्ज करवाने की धमकी दी गई. आकाश ने कांग्रेस विधायक सहित खजुराहो मिनरल्स के सभी संचालकों पर ग्रेटर नोएडा में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. बताया जाता है कि जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने आलोक चतुर्वेदी, दो बेटों नितीश और निखिल चतुर्वेदी समेत खजुराहो मिनरल्स के संचालकों यशपाल सिंह परमार, अजय पाल सिंह, कैलाश परमार पर रविवार को धमकी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया. अब विधायक आलोक चतुर्वेदी ने धोखाधड़ी के आरोपों को झूठा बताया है.