Bhopal Share Market Fraud: आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल बढ़ने के साथ साइबर अपराध पर लगाम सबसे बड़ी चुनौती बन गया है. जालसाज मध्य प्रदेश में कलेक्टर जैसे अहम पद पर बैठे वीआईपी तक को नहीं छोड़ रहे हैं. अब ताजा मामला शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के नाम पर ठगी का सामने आया है. भोपाल पुलिस ने ठग गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ठग गिरोह को पैसे के बदले खाता उपलब्ध कराते थे.


एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी केरल के कोझिकोड और महाराष्ट के भुसावल से हुई है. साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस गैंग का पता लगा रही थी. उन्होंने बताया कि खाता धारक को शेयर मार्केट में निवेश पर मोटे मुनाफे का लालच दिया जाता. मैसेज शेयर मार्केट की नामी कंपनियों के नाम से भेजा जाता था. साइबर अपराधी शुरुआत में मामूली निवेश पर मोटा मुनाफा दिखाते.


शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी


भरोसा जीतने के लिए मुनाफे की रकम को वापस भी किया जाता. धीरे-धीरे साइबर अपराधियों पर विश्वास बढ़ जाता. जालसाज बड़ी राशि के निवेश होने पर खाते को ब्लॉक कर देते. झांसे में आये शख्स को मुनाफे की राशि निकालने के दौरान खाता ब्लॉक मिलता. जालसाज पीड़ितों से संपर्क वाट्सऐप के जरिये करते थे. शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 9 लाख 35 हजार रुपये जालसाजों ने पार कर दिये.


गिरोह के सदस्य महाराष्ट्र और केरल से हुए अरेस्ट


साइबर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस टीम का गठन किया गया. आरोपियों की धर पकड़ के लिए कोशिश शुरू हुई. आखिरकार पुलिस को सफलता मिल गयी. भोपाल पुलिस की टीम को महाराष्ट्र और केरल भेजा गया. मध्य प्रदेश की पुलिस ने पांच आरोपियों को कोझिकोड और भुसावल से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. अदालत के आदेश से आरोपी हवालात पहुंच गये. 


ये भी पढ़ें-


बीजेपी सदस्यता अभियान: MP में अब तक बने 50 लाख से ज्यादा सदस्य, पहले नंबर पर है ये राज्य