Free Medical Equipment Bank: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की दस्तक के साथ एक बार फिर से पीड़ितों की सेवा की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. यहां हम एक ऐसे बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं जो अनोखा और मानवता की सेवा के लिए एक मिसाल है. अमूमन अब तक आपकी बैंक को लेकर यही अवधारणा रही होगी कि यह एक ऐसा स्थान होता है, जहां पैसों का आदान-प्रदान किया जाता है, लेकिन संस्कारधानी जबलपुर में एक अनोखे किस्म का बैंक खुला है, जिसमें चिकित्सा उपकरण जरूरतमंद गरीब तबके के लोगों को निःशुल्क मिल सकेंगे.
मध्य प्रदेश में अपनी तरह का अनोखा निःशुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक जबलपुर में खुला है, जो अब पीड़ितों की सेवा के लिए अग्रसर रहेगा. जरूरत होने पर यहां से चिकित्सा उपकरण कोई भी आसानी से पा सकता हैं. अगर आपके घर में भी किसी बुजुर्ग या फिर आश्रित व्यक्ति को इन चिकित्सा उपकरणों की जरूरत है तो सिर्फ सुरक्षा निधि जमा कर आप नि:शुल्क इन उपकरणों का 30 दिनों तक उपयोग कर सकते हैं.
भरना होगा आवेदन पत्र
जबलपुर निवासी कृष्ण कुमार अग्रवाल और उनके परिवार ने पिता स्वर्गीय राम किशोर अग्रवाल और मां विमला देवी अग्रवाल की स्मृति में इस नि:शुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक की शुरुआत की है. जबलपुर की अग्रवाल धर्मशाला में खुले चिकित्सा उपकरण बैंक से उपकरण सहायता लेने के लिए किसी भी जरूरतमंद को मात्र आवेदन पत्र भरना होगा और तय की गई उपकरण की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी. उपकरण को निर्धारित 30 दिन के उपयोग के बाद वापस जमा करने पर सुरक्षा राशि लौटा दी जाएगी.
बेड, व्हीलचेयर सहित ले सकते हैं कई उपकरण
कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के साथ शुरू हुए इस नि:शुल्क चिकित्सा उपकरण बैंक में आम लोगों को नॉर्मल बेड, व्हीलचेयर, एयर बेड, वॉकर, ऑक्सीजन सिलेंडर, नेबुलाइजर समेत अन्य उपकरण मिल सकेंगे. इसके लिए तय दरें भी बेहद मामूली है, जो सुरक्षा निधि के रूप में ली जा रही है. यानी आपको इन तमाम चिकित्सा उपकरणों का एक भी रुपए नहीं देना होगा सिर्फ वापसी योग्य सुरक्षा निधि जमा करनी होगी.
ये भी पढ़ें-