Indian Railway: G20 के मद्देनजर भोपाल मंडल से आने वाली ट्रेनों के रूट में बदलाव, दिल्ली के सफर से पहले जान लें डिटेल्स
Indian Railway News: राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 के मद्देनजर ट्रेनों के रुट में आमूल चूल परिवर्तन किया गया है. इस दौरान 8 से 11 सितंबर तक सफदरजंग रेलवे स्टेशन को बंद रखा जायेगा.
Indian Railway on Delhi G20: राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 के मद्देनजर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. इसको लिए पूरी दिल्ली को भव्य रुप से सजाया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई. आवश्यक सेवाओं और वैध परमिशन वाली गाड़ियों को छोड़कर किसी भी भारी वाहन, निजी या कामर्शियल वाहनों की आवाजाही पर 8 सितंबर से 10 सितंबर रात 11.59 मिनट तक पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.
भारी वाहनों और निजी वाहनों को
इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने दिल्ली से गुजरने वाली या दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनों के आवगमन और ठहराव को लेकर आमूल चूल परिवर्तन किया है. इसी कड़ी में सफदरगंज स्टेशन को 8 सितंबर से 11 सितंबर तक बंद कर दिया गया है. इस वजह से जिन ट्रेनों का यहां हाल्ट या स्टापेज है, वो इस डेट में यहां नहीं रुकेंगी. इसके अलावा भोपाल मंडल के ट्रेनों को भी डायवर्ट किया गया है.
इन ट्रेनों के रुट में किया गया है बदलाव
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से प्रस्थान करने वाली छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस (14623) के रुट को चेंज किया गया है. अब ये चेंज रुट ओखला-हजरत निजामुद्दीन-नई दिल्ली-शकूरबस्ती से होकर डेस्टिनेशन तक जायेगी. इस दौरान यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट तक रुकेगी. इसी तरह 8 से 11 सितंबर के बीच फिरोजपुर-छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस (14624) लौटते समय सफदरजंग रेलवे स्टेशन नहीं रुकेगी. इसकी जगह पर इसे ओखला स्टेश और पटेलनगर में रोका जायेगा.
जम्मूतवी-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस (22706) जो 8 सितंबर को जम्मूतवी से चलेगी वह भी निर्धारित सफदरजंग स्टेशन के बजाय बादली, ओखला और पटेलनगर स्टेशन पर रुकेगी. इसी तरह 9 सितंबर को चलने वाली चंडीगढ़-यशवंतपुर एक्सप्रेस (22686) दिल्ली में अतिरिक्त ठहराव लेगी.
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक, जी20 के दौरान 7 सितंबर से 10 सितंबर तक दिल्ली के बादली, ओखला, हजरत निजामुद्दी और शकूरबस्ती स्टेश पर अतिरिक्त ठहराव लेंगी. संबंधित डेट में दिल्ली से गुजरने वाली इन ट्रेनों को दिया गया ठहराव-
- जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस (11078)- 8 और 9 सितंबर को प्रस्थान करने वाली
- अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस (12716)- 9 और 10 सितंबर को प्रस्थान करने वाली
- जम्मूतवी-एचएस नांदेड़ एक्सप्रेस (12752)- 10 सितंबर को प्रस्थान करने वाली
- कालका-साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस (22456)- 10 सितंबर को प्रस्थान करने वाली
- विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एपी एक्सप्रेस (20805)- 7 और 8 सितंबर को प्रस्थान करने वाली
- एचएस नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12751)- 8 सितंबर को प्रस्थान करने वाली
- नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस (22125)- 9 सितंबर को प्रस्थान करने
- कमलापति-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (12001)- 9 और 10 सितंबर को प्रस्थान करने वाली ट्रेन को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर रुकेगी फिर अपने डेस्टिनेश तक जायेगी.
ये भी पढ़ें: G20 Summit: 80 सदस्यों वाली मेडिकल टीम तैयार, तैनात रहेंगे 130 एंबुलेंस, पांच अस्पताल अलर्ट पर