G-20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) इंदौर (Indore) आएंगे. यहां वो शाम को होटल शेरेटन में विदेशी मेहमानों और मंत्रियों के लिए आयोजित भोज में शामिल होंगे. आज शाम को जी 20 शिखर सम्मेलन में पधारे हुए सभी अतिथियों के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा कल्चरल प्रोग्राम भी आयोजित किए गए हैं, जिसमें भारत के विभिन्न क्षेत्रों और अंचलों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी. जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है और कल इस शिखर सम्मेलन का समापन होगा.


जी-20 के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भारत के विश्व के सबसे बड़े डेटाबेस और राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल ई-श्रम में रुचि और जिज्ञासा जाहिर की है. भारत की जी-20 की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश के इंदौर में चल रही चौथी रोजगार कार्य समूह (ई डब्ल्यू जी) की बैठक में पहले दिन चर्चा में भारत द्वारा भारत के असंगठित श्रमिकों के संबंध में विश्व के सबसे बड़े डेटाबेस और राष्ट्रीय कैरियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल ई-श्रम पर एक प्रस्तुति दी गई, जिसमें यह बताया गया ई-श्रम और एनसीएस पोर्टलों पर प्रस्तुति को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ भी साझा किया जाएगा.


ईडब्ल्यूजी अध्यक्ष आरती आहूजा ने किया स्वागत
इससे पहले बैठक के उद्घाटन सत्र में, श्रम और रोजगार सचिव और जी-20 ईडब्ल्यूजी की अध्यक्ष आरती आहूजा ने प्रतिनिधियों का स्वागत किया और पिछली तीन ईडब्ल्यूजी की बैठकों के दौरान की गई चर्चाओं और उपलब्धियों को दोहराया.  उन्होंने मंत्री स्तरीय घोषणा के मसौदे और परिणाम दस्तावेजों पर काम पूरा करने में सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.  सह-अध्यक्ष देशों, अर्थात् इंडोनेशिया और ब्राजील के प्रतिनिधियों ने भी उद्घाटन सत्र में वक्तव्य दिए और सार्थक विचार-विमर्श के माध्यम से कार्य को प्रतिस्पर्धा देने की आशा व्यक्त की.


बैठक के दौरान अगले सत्रों में मंत्री स्तरीय घोषणा के प्रारूप और परिणाम दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के बारे चर्चा की गई. इससे पहले प्रतिनिधि योग सत्र में भी शामिल हुए. बैठक के दौरान योग में रुचि दिखाते को ध्यान में रखते हुए प्रतिनिधियों के लिए एक छोटा योग खंड भी आयोजित किया गया था. प्रतिनिधियों के लिए प्रसिद्ध ऐतिहासिक मांडू किला के भ्रमण का आयोजन भी किया गया.


MP Elections 2023: चुनाव से पहले एक तीर से दो निशाने लगाएंगे सीएम शिवराज! 54वें जिले की होगी घोषणा?