Ujjain News: महाकाल के दरबार में पहुंचीं गदर-2 एक्ट्रेस सिमरत कौर, भस्म आरती में लिया हिस्सा
Mahakal Mandir: सिमरत कौर ने महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के बाद मीडिया से अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं.
![Ujjain News: महाकाल के दरबार में पहुंचीं गदर-2 एक्ट्रेस सिमरत कौर, भस्म आरती में लिया हिस्सा Gadar 2 Actress Simrat Kaur in Ujjain Mahakaleshwar Temple Bhasma Aarti Ann Ujjain News: महाकाल के दरबार में पहुंचीं गदर-2 एक्ट्रेस सिमरत कौर, भस्म आरती में लिया हिस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/5d98e14e9a4d895b3a499ee8527cf58c1709619010907658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Simrat Kaur Reached Ujjain Mahakaleshwar Temple: गदर-2 में दिखाई दी अभिनेत्री सिमरत कौर (Simrat Kaur) मंगलवार को भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन (Ujain) पहुंची. उन्होंने भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती में हिस्सा लिया. इसके बाद भगवान की भक्ति में भाव विभोर होकर कहा कि ऐसा अनुभव जीवन में केवल एक बार ही होता है. मंगलवार की सुबह अभिनेत्री सिमरत कौर भस्म आरती में दर्शन करने पहुंची. उन्होंने अल सुबह होने वाली भस्म आरती में हिस्सा लिया.
इन दोनों महाकालेश्वर मंदिर में शिव नवरात्रि महोत्सव हो रहा है, जिसका तहत भगवान महाकाल की विशेष आराधना हो रही है. यही वजह है कि देशभर के नेता, अभिनेता और उद्योगपति भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंच रहे हैं. मंगलवार को उज्जैन पहुंची सिमरत कौर ने भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के बाद मीडिया से अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि महाकालेश्वर मंदिर में समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं. भस्म आरती में जिस प्रकार से भगवान का श्रृंगार, पूजा और आरती होती है. यह अनुभव जीवन में केवल एक बार ही हो सकता है. इसको शब्दों में बयां करना बेहद कठिन है.
सिमरत कौर ने अपनी फिल्मों पर नहीं दिया कोई बयान
अभिनेत्री ने अपनी फिल्मों के बारे में कोई बयान नहीं दिया उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह धार्मिक यात्रा पर उज्जैन आई है, ऐसे फिल्मों को लेकर कोई बात नहीं होगी. महाकालेश्वर मंदिर में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ और वीआईपी के आगमन को लेकर महाकालेश्वर मंदिर समिति ने एक खास योजना के तहत काम शुरू किया है. महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा वीआईपी, अभिनेता, अभिनेत्री के आने की खबर गोपनीय रखी जाती है, ताकि मंदिर में किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले.
ये भी पढ़ें-Indian Railways: महाशिवरात्रि पर महाकाल के दर्शन के लिए ये स्पेशल ट्रेन, भोपाल से उज्जैन तक सफर होगा आसान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)