(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Floating Festival: 5 फरवरी से शुरू होगा गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल, ऐसे कर पाएंगें एडवेंचर एक्टिविटीज का एक्सपीरियंस!
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में 5 फरवरी से गांधी सागर में 5 दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह फेस्टिवल प्रकृति प्रेमियों और साहसी लोगों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा.
MP Floating Festival: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में गांधी सागर में पांच दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल शुरू हो रहा है, जो पर्यटकों को लुभाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल पर्यटकों को एक अनूठा ग्लैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज का अनुभव कराएगा. यह अद्वितीय और अपनी तरह का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल है, जिसमें लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेगी. पर्यटकों के लिए तीन माह तक टेंट सिटी और छह माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज जारी रहेगी.
फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, लाइव संगीत और भी बहुत कुछ होगा. इसके अलावा, गांधीसागर जलाशय के पास कई रोमांचक साहसिक गतिविधियां होंगी. प्रत्येक लक्जरी टेंट को प्रीमियम सुविधाओं, मनोरम स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजन, इंडोर स्पोर्ट्स सम्मेलन सुविधाओं के साथ आरामदायक प्रवास सुनिश्चित करने के लिए सावधानी से डिजाइन किया गया है.
5 फरवरी तक चलेगा 5 दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल
खबर है कि प्रकृति आधारित शिल्प के बारे में लोगों को जानकारी देने के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. यह पर्यावरण के अनुकूल शिल्प कौशल के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है. पर्यटन और संस्कृति एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रमुख सचिव और प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मंदसौर में आने वाले पर्यटकों को एक अनूठा ग्लैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज का अनुभव देने वाला यह अद्वितीय और अपनी तरह का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल है, जिसमे लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेगी.
बता दें कि पांच दिवसीय फ्लोटिंग फेस्टिवल 5 फरवरी तक चलेगा और उसके बाद 3 माह तक पर्यटक टेंट सिटी और 6 माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद उठा सकेंगें और साथ ही पर्यटकों की प्रतिक्रिया के आधार पर इस समय-सीमा को बढ़ाया भी जा सकता है.
प्रकृति प्रेमियों के लिए त्योहार जैसा होगा फ्लोटिंग फेस्टिवल
शिव शेखर शुक्ला ने जानकारी दी कि गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल प्रकृति प्रेमियों और साहसी लोगों के लिए किसी शानदार त्योहार से कम नहीं होगा. फरवरी में आयोजित होने वाले इस फ्लोटिंग फेस्टिवल में फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, फ्लोटिंग स्टेज, लाइव संगीत जैसे आयोजन होंगे. उन्होंने आगे कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित कर उन्हें मध्य प्रदेश के विभिन्न आकर्षण का अनुभव करने का मौका देना है.
ये भी पढ़ें: Khelo India Youth Games: बास्केटबॉल का रोमांचक आगाज, पुरुष-महिला वर्ग के खेले गए 8 मैच, 4 फरवरी को होगा फाइनल मुकाबला