MP News: एक फरवरी यानी कल से गांधी सागर मंदसौर (Gandhi Sagar Mandsaur) में 'गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिल (Gandisagar Floating Festival) का शुभारंभ होने जा रहा है. इस फेस्टिवल का शुभारंभ प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर करेंगी. फेस्टिवल का शुभारंभ शाम चार बजे होगा.
 
5 फरवरी तक चलेगा महोत्सव
गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल पर्यटकों को एक अनूठी ग्लैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज का अनुभव कराएगा. प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि यह अद्वितीय और अपनी तरह का पहला फ्लोटिंग फेस्टिवल है जिसमें लैंड, एयर और वाटर बेस्ड एडवेंचर एक्टिविटीज रहेगी. उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल 5 फरवरी तक चलेगा. उसके बाद 3 माह तक पर्यटकों के लिए टेंट सिटी और 6 माह तक एडवेंचर एक्टिविटीज जारी रहेगी. पर्यटकों के रिस्पॉन्स को देखते हुए इसे अधिक अवधि तक बढ़ाया जा सकेगा.


फेस्टिवल में यह रहेगा खास
गांधीसागर फ्लोटिंग फेस्टिवल में फ्लोटिंग स्टेज, फ्लोटिंग मार्केट, बोट स्पा, बोट सफारी, लाइव संगीत के साथ और भी बहुत कुछ होगा. इसके अलावा गांधीसागर जलाशय के पास कई रोमांचक, साहसिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक लग्जरी टेंट को प्रीमियम सुविधाओं, मनोरम स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यंजनों, इंडोर स्पोट्र्स सम्मेलन सुविधाओं के साथ आरामदायक प्रवास सुनिश्चित करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन किया गया है.


प्रकृति आधारित शिल्प के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि यह महोत्सव पर्यावरण के अनुकूल शिल्प कौशल के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका है.


अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करना है हमारा मकसद- शुक्ला
शुक्ला ने कहा कि गांधी सागर फ्लोटिंग फेस्टिवल एडवेंचर के शौकीनों के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए भी बेहद खास है, यहां प्रकृति की गोद में ग्लेमिंग का अनुभव मिलता है. शुक्ला ने कहा कि यह फेस्टिवल मध्य प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा  देने और रोजगार की नई संभावनाएं  पैदा करने के लिए  शुरुआकी 10 साल की पहल है. इस परियोना से हमारा उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों पर्यटकों को आकर्षित करना है.


यह भी पढ़ें:


MP Corona Update: एमपी ने जीती कोरोना के खिलाफ जंग, राज्य में अब पीड़ितों की संख्या शून्य, लेकिन रहें सतर्क