MP News: भोपाल में गणेश चतुर्थी की धूम, सीएम आवास में भी विराजे भगवान गणेश, परिवार संग गणपति को लाने पहुंचे थे सीएम शिवराज
Ganesh Chaturthi 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए उनकी खुशहाली की कामना की है. राज्य में जगह-जगह गणेश पूजा का आयोजन किया गया है.
Bhopal News: देश भर में आज गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाऊस में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विराजमान होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान सपरिवार श्री गणेश जी की प्रतिमा लेने माता मंदिर के पास प्लेटिमा प्लाजा पहुंचे और ढोल नगाड़ों के बीच भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को लेकर सीएम हाऊस के लिए रवाना हुए. इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के लोगों की खुशहाली की कामना की.
सीएम ने कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान से यही प्रार्थना है कि प्रदेश और तेजी से आगे बढ़े और हर प्रदेशवासी की जिंदगी में सुख-समृद्धि आए. भगवान श्री गणेश की प्रतिमा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रास्ते भर श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए जा रहे थे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक बधाई दी.
विधि-विधान से विराजेंगे गणेश जी
सेंट्रल प्लाजा से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा लाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास पर शुभ मुहूर्त में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. बता दें मुख्यमंत्री हाऊस में हर साल भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाती है. सीएम शिवराज सिंह चौहान हर साल अपने पूरे परिवार के साथ भगवान गणेश जी की प्रतिमा को लेने के लिए जाते हैं.
दोपहर 1.43 बजे तक मुहूर्त
बता दें इस वर्ष गणेश प्रतिमा विराजमान के लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 43 मिनट तक है. पंडित गणेश शर्मा के अनुसार आज 19 सितंबर को शुभ मुहूर्त सुबह 11.10 बजे से दोपहर 01.43 बजे तक शुभमुहूर्त है. बता दें राजधानी भोपाल में करीब एक हजार से अधिक स्थानों पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी. गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर आज राजधानी भोपाल सहित सभी जिले में पर्व की धूम है.
ये भी पढ़ें: